स्थानीय पुलिस के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के बीच यूएस की एक महिला ने सुपरमार्केट में $1,800 (करीब 11.30 लाख) कीमत की ग्रॉसरी को चाट कर संक्रमित कर दिया ।
इसलिये कैलिफॉर्निया (अमेरिका) में 53-वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने कथित तौर पर ज्वैलरी के कई पीस चाटे और मीट-शराब आदि सामान कार्ट में भरने लगी। इसके बाद ‘बिकने के लिए अयोग्य’ वो सामान नष्ट करना पड़ा।
आपको बता दें सोशल मीडिया पर भारत में भी कई लोगों द्वारा सामानों को चाटकर कोरोना संक्रमण फैलाने की घटना आ रही है ।