पटना। बिहार में आजकल नौकरी का मौसम है। शिक्षक से दारोगा तक के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरु हो गयी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी के लिए आवेदन की तिथि अब 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। पहले बोर्ड ने सीटीईटी के लिए 18 सितंबर की तिथि निर्धारित की थी जिसे बढ़ाकर 25 सितंबर तय किया गया था। बुधवार को बोर्ड ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी। अंतिम तिथि 30 सितंबर तक भरे गए आवेदन के लिए तीन अक्टूबर तक अभ्यर्थी शुल्क जमा कर सकते हैं जबकि आवेदन में ऑनलाइन सुधार करने के लिए चार अक्टूबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। सीटीईटी आठ दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए देश भर के 110 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
खान व भूतत्व विभाग में 161 पदों पर होगी बहाली : खान एवं भूतत्व विभाग में विभिन्न कोटि में 161 पदों पर बहाली होगी। अगले तीन-चार माह में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। विभाग ने पिछले दिनों रिस्ट्रक्चर के बाद 179 पदों की वृद्धि की है। बढ़े हुए नए पदों में 66 खान निरीक्षक, 21 खनिज विकास पदाधिकारी, 23 उच्च वर्गीय लिपिक, 56 निम्न वर्गीय लिपिक, 3 सर्वेक्षक, 2 प्रारूपक के पद शामिल हैं। विभाग में पहले से 172 पद सृजित हैं। पुनर्गठन के बाद विभाग में पदों की संख्या 351 हो गई है। लिहाजा बढ़े पदों पर नियुक्ति होनी है। निदेशक अरुण प्रकाश ने बताया कि जिन पदों पर नियुक्ति होनी है उसका प्रस्ताव अवर सेवा चयन पर्षद को भेज दिया गया है।
दारोगा भर्ती के लिए 28 तक दे सकेंगे आवेदन : 2446 दारोगा बहाली के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। 22 अगस्त से 25 सितंबर तक आवेदन की तिथि निर्धारित थी। बुधवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने तिथि बढ़ाने संबंधी सूचना जारी की। आयोग के अधिकारी के अनुसार अबतक 4 लाख आवेदन आ चुके हैं।