अमेरिका के राष्ट्रपति । डोनाल्ड ट्रंप । सबसे मजबूत अर्थवयवस्था वाले देश के राजा । लेकिन झूठ बोलने या गलत बयानबाजी के उस्ताद । ये बात हम नहीं कह रहे । कह रही है अमेरिका का सबसे बड़ा अखबार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ । जी हाँ इन्होने एक विशेष श्रंखला शुरू की है । अपने देश के राष्ट्रपति के उपर । वो कब-कब झूठ बोलते है क्या बोलते हैं ।
इसने एक स्पेशल स्टोरी शुरू की अपने (यानी अमेरिका के) राष्ट्रपति पर। ये ‘सच-झूठ’ बताने वाली फैक्ट चैकर स्टोरी थी। इसमें पड़ताल की गई थी कि 20 जनवरी, 2017 को राष्ट्रपति पद संभालने वाले ट्रंप ने बतौर प्रेजिडेंट कब, कहां, क्या और कितना झूठ बोला। इस ख़बर में हैडिंग के ऊपर लिखा था- Fact Checker। और इसके पास बना था पिनेकियो। एक कहानी का पात्र है पिनेकियो। जब वो झूठ बोलता था, तो उसकी नाक लंबी हो जाती थी। ख़बर में ट्रंप को वही पिनेकियो बताया गया था, जिनकी झूठ बोल-बोलकर नाक लंबी हो गई है। ट्रंप के पहले 100 दिनों के झूठ से शुरू हुई ये ख़बर समय-समय पर अपडेट होती रही। इस स्टोरी का शुरुआती पैराग्राफ कुछ यूं है-
अब जबकि ट्रंप राष्ट्रपति बन गए हैं, तब भी उन्होंने संदिग्ध, गुमराह करने वाले और झूठे बयान देने की अपनी प्रवृत्ति बनाए रखी है। बावजूद इसके कि उनके बयानों का फैक्ट चेक (झूठ सामने लाने की पड़ताल) हो चुका है, ट्रंप फिर भी अक्सर अपने उन्हीं ग़लत साबित किए जा चुके बयान दोहराते रहते हैं। ट्रंप के तमाम शब्दाडंबरों के साथ गति बनाए रखना मुश्किल काम है। ऐसे में ये फैक्ट चेकर एक साथ शुरुआती 100 दिनों के भीतर उनके द्वारा दिए गए संदिग्ध बयानों को शामिल कर रहा है। ये बयान अलग-अलग श्रेणियों (मसलन- रोज़गार, इमिग्रेशन, विदेश नीति, अर्थव्यवस्था, अपराध, व्यापार, टैक्स) में बांटे गए हैं। आप यहां ये भी देख सकते हैं कि ट्रंप ने एक ही झूठ कितनी बार दोहराया है।
जनवरी 2020 की ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की एक ख़बर के मुताबिक, ट्रंप ने अपने कार्यकाल के शुरुआती तीन साल में कुल 16,241 ग़लत या फिर गुमराह करने वाले दावे किए हैं। किसी भी देश के राष्ट्राध्यक्ष के लिहाज से देखिए। ट्रंप पर इस तरह के आर्टिकल्स लिखा जाना। उनके इतने सारे बयानों का फैक्ट-चेक में ग़लत पाया जाना, ये अलग ही तरह का रेपुटेशन है।
इसके एक पोस्ट में दिखाया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने 6 मार्च, 15 मार्च और 20 मार्च और 28 मार्च को कहा कि वो बॉय अमेरिकन को प्रमोट करते हैं और अमेरिकी उतपादों को तरहीज देते हैं । लेकिन सच्चाई ये है कि चीन से लेकर भारत, तुर्की, जर्मनी, बंग्लादेश और इंडोनेशिया तक से ट्रंप अपना सामान मंगाते हैं ।
ऐसे ही झूठो की एक पुरी लिस्ट, पुरे खबर के साथ इस साइट पर दी गई है । इसमें ये भी दिखाया गया है कि ट्रंप साहेब एक ही झूठ को बार-बार भी बोलते हैं । लोगों के मना करने के बाद भी उसको दुहराते हैं । अब ऐसे में तो यही कह सकते हैं.. झूठ बोले कौवा-काटे ।