देश द्रोह का चार्ज झेल रहे शरजील इमाम को पुलिस ने बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के शाहीनबाग में CAA और NRC के विरोध में हो पहे प्रदर्शन में शरजील पर देश विरोधी और भरकाऊ भाषण देने का आरोप है।
शरजील इमाम जेएनयू से पीएचडी स्कॉलर है। उसका कनेक्शन ना सिर्फ जामिया और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से रहा है बल्कि शाहीन बाग से भी है। उसे शाहीन बाग कॉर्डिनेशन कमेटी का प्रमुख बताया जा रहा है। भड़काऊ बयान के वीडियो वायरल होने के बाद से शरजील फरार था।
गिरफ्तार शरजील इमाम जदयू नेता रहे अकबर इमाम का बेटा है। उसका परिवार मूलत: बिहार के जहानाबाद में रहता है। छह राज्यों की पुलिस शरजील के पीछे पड़ी थी अंतत: बिहार के जहानाबाद से उन्हे गिरफ्तार किया गया ।