हृतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जिस जुगलबंदी का हमें इंतजार था आखिर वो सामने आ ही गया । वार फिल्म के इस गाने ने आते ही धमाल कर दिया है । हृतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘वॉर’ का गाना ‘जय जय शिव शंकर’ शनिवार सुबह रिलीज हो गया है। इस गाने को यशराज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है। ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। और इसके व्यूज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। चार घंटे के अंदर इसे सोलह लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
टाइगर श्रॉफ ने इस गाने को चार बार ट्वीट करके सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा,
‘वॉर शुरू होने से पहले हृतिक से साथ भयंकर मस्ती’
Having fun to the fullest with @iHrithik, before the #WAR begins#JaiJaiShivaShankar: https://t।co/ee4waJPklo@iHrithik @vaaniofficial @VishalDadlani @ShekharRavjiani @Benny_Dayal @AzizNakash #ChaitanyaPrasad @BoscoMartis @csgonsalves #HrithikVsTiger #TeamTiger @yrf
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) September 21, 2019
गाने में चारों तरफ गुलाल उड़ रहा है। यानी फिल्म में होली के मौके पर ये गाना फिल्माया गया है। हृतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने गाने के शूट से पहले तकरीबन 3 हफ्ते तक साथ में प्रैक्टिस की थी। ताकि दोनों के स्टेप्स एक-दूसरे से मैच कर सकें। गाना देखकर ऐसा लग भी रहा है। हृतिक और टाइगर बेहतरीन और तालमेल के साथ डांस कर रहे हैं।
‘वॉर’ के इस गाने को आवाज दी है, विशाल ददलानी और बेनी दयाल ने। म्यूजिक है विशाल-शेखर का। फिल्म में हृतिक और टाइगर के अलावा वाणी कपूर और आशुतोष राणा भी अहम किरदार होंगे। 27 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था।
ट्रेलर में एक्शन सीक्वेंस देखकर लग रहा है कि ये एक थ्रिलर ड्रामा है । इसे डायरेक्ट किया है सिद्धार्थ आनंद ने । सिद्धार्थ इससे पहले ‘सलाम नमस्ते’, ‘ता रा रम पम’, ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘अंजाना अंजानी’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं । सिद्धार्थ की पिछली फिल्म ‘बैंग बैंग’ थी, जिसमें भी हृतिक रोशन ने ही लीड रोल किया था । मगर ‘बैंग बैंग’ अपने जाबर ऐक्शन के बाद भी बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ खास कर नहीं पाई थी । तो अब देखना ये है कि ‘वॉर’ बॉक्स ऑफ़िस पर क्या और कितना कमाल दिखा पाती है ।
रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘वॉर’ का ऑफिशल ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया था । ट्रेलर में रितिक और टाइगर जबरदस्त ऐक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं । फिल्म में वाणी कपूर भी अपने ग्लैमरस अंदाज में नजर आने वाली हैं । यह ऐक्शन से भरपूर फिल्म आने वाले 2 अक्टूबर को रिलीज होगी ।