अभी- अभी बड़ी खबर आ रही है पूर्णिया। जहां पूर्णिया में डिपार्टमेंट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस विभाग (DRI) की टीम को बढ़ी सफलता मिली है। डीआरआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर नकली नोट बरामद किया है। मामले में डीआरआई ने नकती नोटों के साथ तीन युवकों को हिरासत में लिया है। तस्कर मोहम्मद मुमताज पूर्णिया के बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया।
डीआरआई की टीम ने 2 हजार और 500 सौ की नकली नोट बरामद किया है। बता दें कि गिरफ्तार शख्स बांग्लादेश के रास्ते मालदा होते हुए पहुंचा था। गिरफ्तार युवक नाइजीरिया का रहने वाला बताया जा रहा है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने बताया कि वे लोग बांग्लादेश से पहले मालदा पहुंचे। फिर नकली नोट लेकर ट्रेन से भागलपुर पहुंचे थे करीब 2 लाख नकली नोट खपाने के लिए भागलपुर से बस से पूर्णिया आए थे। जहां डीआरआई की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
वहीँ पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वह नकली नोट की एक बड़ी खेप को लेकर एक तस्कर आ रहा है। इसी सूचना पर छापामारी कर बस स्टैंड के पास से तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक से फिलहाल पूछताछ जारी है।
राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। DRI का कहना है कि पूछताछ में किसी बड़े गिरोह के हाथ होने के संकेत मिल रहे हैं।