महिला पुलिस अधिकारी के साथ रेप का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, पीड़िता ने तीन लोगों पर उन्हें ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. महिला पुलिस अधिकारी के अनुसार एक आरोपी ने शादी का झांसा देकर अधिकारी से कथित तौर पर रेप किया जबकि दो अन्य आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल किया. महिला की तस्वीरों के आधार पर आरोपी ब्लैकमेल कर रहे थे.
मामला मुंबई के मेघवाड़ी थाने में महिला पुलिस अधिकारी ने रेप और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है. हालांकि, रेप का अधिकार क्षेत्र पवई क्षेत्र में था, ऐसे में मेघवाड़ी में एक जीरो एफआईआर दर्ज की गई और पवई पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दी गई. मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला अधिकारी की शिकायत के आधार पर हमने तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 384, 328, 120बी, 500, 504, 506, 509 और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि महिला अधिकारी और मुख्य आरोपी सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए. जिसके बाद दोनों में काफी गहरी दोस्ती हो गई और कुछ दिनों की दोस्ती के बाद आरोपी पीड़ित महिला से मिलने पवई इलाके में आया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने अपने मोबाइल में महिला की फोटो भी खींच ली. मुख्य आरोपी ने दो अन्य लोगों के साथ तस्वीरों के आधार पर महिला पुलिस अधिकारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. बाद में महिला अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया. बताया जा रहा है कि आरोपी औरंगाबाद का रहने वाला है. वहीं इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.