नागरिकता कानून पर प्रदर्शन के दौरान मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह की तरफ से उन्हें पाकिस्तान चले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर चौतरफा प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वीडियो पर बढ़ते विवाद को देखते हुए मेरठ के एडीजी ने सफाई दी है।
मेरठ एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा-
“पत्थरबाजी की जा रही थी। भारत विरोधी और पड़ोसी देश के समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे। स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो चुकी थी। पेम्फलेट्स बांटे जा रहे थे। यह सब धर्म गुरूओं और अन्य तरीकों से अपील के बावजूद हो रहा था।”
उन्होंने आगे कहा –
हां, अगर स्थिति सामान्य होती तो शब्दों का चयन बेहतर होता लेकिन स्थिति काफी बिगड़ गई थी और हमारे अधिकारियों ने काफी संयद दिखाया। पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं की गई।
गौरतलब है कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें मेरठ एसपी (सिटी) अखिलेश नारायण सिंह उस ग्रुप के लोगों के करियर को तबाह करने की धमकी देते दिख रहे हैं। ये वीडियो 20 दिसंबर का है जब मेरठ में नागरिकता कानून के विरोध में किया जा रहा प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया था।
इस वीडियो के अंदर एसपी सिटी उन लोगों पर गुस्से का इजहार कर रहे हैं, जिन्होंने काले और हरे रंग के बैंड पहन रखे थे। ऐसा लगता है कि यह वीडियो उस वक्त बनाया गया जब स्थानीय प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़े थे और जोरदार नारे लगा रहे थे। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि जो कुछ भी वीडियो में सुना गया है वह प्रदर्शनकारियों के उस ग्रुप को जवाब था, जब वे सभी पाकिस्तान के समर्थन में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे रहे थे।
उन्होंने कहा- “प्रतिक्रियास्वरूप, मैंने यह सलाह दी कि यह बेहतर होगा कि पाकिस्तान चले जाएं जहां के समर्थन में वे नारे लगा रहे थे।” उन्होंने सवाल किया कि क्यों वे लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे? अखिलेश नारायण सिंह ने आगे कहा- मैं ऐसा मानता हूं कि जो अपने मुल्क को प्यार करता हो वो कभी भी ऐसे नारों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
यही वह वीडियो है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है –
Akhilesh Narayan Singh City SP of Meerut was very right
If anyone says “Pakistan Zindabad” talks about breaking india should go to Pakistan.
There is no place for Pakistani lovers in our country .
I suporter @Uppolice.pic.twitter.com/3zhJH4EhtC— Abhishek Narsingh (@AmanPradyuman) December 28, 2019
सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है । कुछ लोग समर्थन पर लिख रहे हैं तो कुछ विरोध में । ट्वीटर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ ट्रेंड कर रहा है । करीब 19हजार लोग इसको लेकर ट्वीट कर रहे हैं ।