आज (रविवार) दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ (International Women’s Day) मनाया जा रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां विश्व में महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दे रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी देश की महिलाओं को इस दिवस पर शुभकामनाएं दीं। साथ ही पीएम मोदी ने एक दिन के लिए अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स 7 महिलाओं को सौंप दिए हैं। पीएम के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट करने वाली पहली महिला स्नेहा मोहनदास (Sneha Mohandoss) हैं। वह ‘फूड बैंक इंडिया’ की फाउंडर हैं। स्नेहा ने पीएम के अकाउंट्स से लोगों को अपनी कहानी सुनाई। इतना ही नहीं, उन्होंने एक ट्विटर यूजर के मजेदार सवाल का मजेदार जवाब भी दिया।
Thank you।
I’m using the PM’s handle to spread awareness on the need to remove hunger।
Will you and others help me?
It’s simple। Feed the needy, ensure no food goes waste। – @snehamohandoss #SheInspiresUs https://t।co/bp70g7OJEw
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट किया, ‘अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं। हम अपनी नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं। जैसा कि मैंने कुछ दिनों पहले कहा था, मैं अब सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ रहा हूं। आज पूरे दिन 7 महिलाएं अपने जीवन के बारे में आपसे बातें साझा करेंगी और संभवत: वह मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए आपसे बातचीत भी करेंगी।’