आपने अक्सर सड़क पर लोगों को कूड़ा बीनते हुए देखा होगा। अक्सर कूड़ा बीनने वाले लोगों को गरीब समझा जाता है और लोग कोशिश करते हैं कि उनकी मदद कर दें। लेकिन यदि आपको बताया जाए कि कूड़ा बीनकर एक महिला हर महीने 3 लाख रुपये कमाती है तो शायद आप भी चौक जाएंगे। अमेरिका के टेक्सस में वास्तव में ऐसा हो रहा है। यहां रहने वाली चार बच्चों की एक मां कूड़ा बीनकर अपना परिवार चलाती है और हर हफ्ते लगभग 1 हजार डॉलर की कमाई करती है।
महिला ने साल 2016 में पहली बार कूड़ा बीनने का काम शुरू किया था। शुरुआत में यह महिला अपनी फुल टाइम जॉब करने के बाद बचे हुए समय में यह काम करती थी। बाद में इस महिला को कूड़ा बीनने से ज्यादा फायदा होने लगा और उसने अपनी जॉब छोड़ दी। अब कूड़ा बीनकर ही अपना घर चला रही है।
इस महिला की उम्र 32 साल है और इसका नाम टिफनी है। यह टेक्सास के डलास शहर में रहती है। महिला को पहली बार कूड़े में 1,200 डॉलर यानी करीब 88 हजार 146 रुपये के स्किन केयर और मेकअप प्रोडक्ट्स मिले थे। इन्हें बेचकर उसने अच्छी खासी कमाई की थी। इसके बाद उसने कूड़ा बीनने में ज्यादा ध्यान दिया और अब वह अपनी नौकरी छोड़ चुकी है। टिफनी ने बताया कि कूड़ा बीनने का काम शुरू करने के बाद से उनके परिवार की आर्थिक हालत सुधरी है।
टिफनी के पति डेनियल रोच को जब पता चला की उसकी पत्नी कूड़ा बेंचकर इतने पैसे कमा रही है तो वह हैरान रह गया। इसके बाद वह भी अपनी पत्नी के साथ कूड़ा बीनने लगा। टिफनी पिछले 5 सालों से कूड़ा बीन रही है और अपनी नौकरी छोड़ चुकी है। वह अपने चारों बच्चों को ठीक से पाल रही हैं और आसानी से उनका खर्चा उठा रही है। कभी कभार उसके बच्चे भी उसके साथ कूड़ा बीनने जाते हैं। वह डंपस्टर में कीमती चीजों को ढूंढती रहती हैं, जिसे बेचकर अच्छे पैसे कमाए जा सकें।