बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में नई लड़कियों के एट्री के लिये काफी प्रसिद्ध है । इसकी शुरूआत उन्होने स्नेहा उलाल से की थी । अब इस साल क्रिसमस पर सलमान खान की ‘दबंग 3’ आ ही रही है । जल्द ही फिल्म का ट्रेलर आने वाला है। अभी तक सलमान मोशन पोस्टर, ऑफिशियल वीडियो और स्टार्स के फर्स्ट लुक के जरिये अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में सलमान ने इस फिल्म में अपनी हिरोइन का फर्स्ट लुक रिलीज किया। जिसका वीडियो यूट्यूब पर झमाझम ट्रेंड कर रहा है। इसे रिलीज के 24 घंटों के अंदर ही 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो वही ‘हुड़-हुड़, दबंग-दबंग-दबंग’ वाले बैकग्राउंट म्यूजिक से शुरू होता है। फिर रिलीज डेट आती है। यानी कन्फर्म है कि 20 दिसंबर 2019 को फिल्म रिलीज हो रही है। सलमान कहते हैं, ई है हमरी बीवी खुशी, सीधी-सादी, मासूम, अतिसुंदर…अब इनकी खुशी के लिए हम किसी को भी दुखी कर सकते हैं। फिर से ‘हुड़-हुड़, दबंग-दबंग-दबंग’ गाने का चंक आता है और वीडियो खत्म हो जाता है ।
अब सवाल ये आता है कि साई मांजरेकर कौन हैं? क्या फिल्मी बैकग्राउंड से हैं? या फिर भाई ने उनको रेंडम ब्रेक दिया है? साई मांजरेकर डायरेक्टर-एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी है। और ‘दबंग 3’ से फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। महेश मांजरेकर और सलमान खान के बीच अच्छी दोस्ती है।
फिल्म में उनका रोल चुलबुल पांडे की पत्नी ‘खुशी’ का होगा। ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ में सोनाक्षी सिन्हा उनकी बीवी के रोल में थीं। साई का लुक फ्रेश लग रहा है। मतलब पिछली दो फिल्मों में ‘रज्जो पांडे’ के स्टायल से कुछ अलग देखने को मिलेगा।
‘दबंग 3’ में सलमान और साई के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, किचा सुदीप भी अहम रोल में दिखेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो महेश मांजरेकर का भी फिल्म में कैमियो रोल होगा। बाकी बातें फिल्म का ट्रेलर आने के बाद पता चलेंगी।