हरियाणा का रोहतक। यहां एक मेडिकल इंस्टिट्यूट है। नाम है- पंडित बीडी शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज। शॉर्ट में PGIMS रोहतक। यहां पर लॉकडाउन के बाद भी स्टूडेंट्स की क्लासेस चल रही हैं। समाचार एजेंसी ANI ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें इस इंस्टिट्यूट के कुछ स्टूडेंट्स अपनी शिकायत बताते नज़र आ रहे हैं। स्टूडेंट्स कह रहे हैं,
‘हरियाणा में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, लेकिन हमारी क्लासेस अभी भी लगातार चल रही हैं। हमें रोज़ लेक्चर रूम में आना पड़ रहा है और इकट्ठे होना पड़ रहा है। हमें भी इन्फेक्शन होने का खतरा है। प्रशासन से बात हुई थी, लेकिन कोई भी अभी छुट्टी देने के लिए नहीं माना है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा सरकार नहीं मान रही है और हमें छुट्टी नहीं दी जा रही है। क्लासेस को सस्पेंड करने के लिए हमने बहुत अपील की है। कहा है कि हम तो अभी स्टूडेंट्स ही हैं, हम क्या कर पाएंगे? हमें प्रोटेक्शन दीजिए, लेकिन वो लोग नहीं माने।’
#WATCH Video received from one of the students at Pt. BD Sharma PG Institute of Medical Sciences at Rohtak who was forced to attend lectures despite lockdown due to Coronavirus-“College authorities are not agreeing to grant us leave; we are being exposed to lot of infections.” pic.twitter.com/7TfMum28L5
— ANI (@ANI) March 26, 2020
इसके अलावा एक दूसरे स्टूडेंट से भी हमारी बात हुई। उन्होंने बताया कि अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को भी छुट्टी नहीं दी गई। उनकी भी क्लासेस लग रही हैं। स्टूडेंट ने कहा,
‘हमारे सीनियर डॉक्टर्स सब संभाल रहे हैं। यूजी के स्टूडेंट्स क्या कर सकते हैं। कम से कम उन्हें तो छुट्टी दी जा सकती थी। लेकिन उन्हें भी लेक्चर में बुलाया जा रहा है। अगर जरूरत पड़ी तो यूजी के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स मदद करने को तैयार हैं, लेकिन जूनियर्स को तो घर जाने दो। वो यहां रहेंगे, रोज़ क्लास आएंगे, हॉस्टल में रहेंगे इससे कोरोना के फैलने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।’
स्टूडेंट्स ने बताया कि एक-एक क्लास में 200-200 बच्चे बैठ रहे हैं। ऐसे में आइसोलेटेड रहने की गाइडलाइन का पालन भी नहीं हो पा रहा है। स्टूडेंट्स के मुताबिक, उन्होंने कई बार इंस्टिट्यूट प्रशासन से बात की है, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। ये कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से अभी कोई ऑर्डर नहीं आया है।