जेसीबी की खुदाई याद है आपको । जैसे ही आपके गाँव आती है लोगों की भीड़ लग जाती है । मशीने शुरू से ही हमें अपनी और खीचतीं रही है । मोबाइल से लेकर तमाम तरह के गैजेट्स हमारी पहली पसंद रही है । ऐसे में अगर आपके सामने हेलिकॉप्टर आ जाए वो भी एक नहीं पुरे 3 तो आप क्या करेंगे ? लाजिमी है सेल्फी लेने के लिये दौड़ पडि़येगा ।
ऐसा ही कुछ हुआ पंजाब के मानसा जिले में । यहाँ के रहने वाले कबाड़ी मिट्ठू के बेटे डिंपल अरोड़ा ने एक दो नहीं बल्कि पूरे 6 हेलिकॉप्टर खरीद लिये । चौंकिये मत ये हेलिकॉप्टर नए नहीं थे । पुराने थे । और इसे खरीदा गया उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा एयरबेस स्टेशन से एयरफोर्स से । इन हेलिकॉप्टर्स का मूल्य 72 लाख रुपये है तथा प्रति हेलिकॉप्टर इनका भार 10 टन है।
डिंपल ने इन हेलिकॉप्टर्स को ऑनलाइन बोली के माध्यम से खरीदा । उन्होंने जैसे ही खरीदा उसके साथ इनमें से तीन हेलिकॉप्टर का खरीददार वहीं मिल गया । बांकि बचे तीन हेलिकॉप्टर्स को डिंपल सोमवार शाम को मानसा ले आया । हेलिकॉप्टर्स के मानसा पहुंचते ही इसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। अब लोग इनके साथ सेल्फी ले रहे हैं ।
डिंपल के पिता ने शुरू किया था कबाड़ी का काम । अब काम इतना बढ़ गया है कि उनके 6 एकड़ जमीन पर बस कबाड़ रखा है । डिंपल केवल अपने क्षेत्र मानसा या अपने राज्य पंजाब से ही नहीं बल्कि देश के अलग अलग हिस्सों से भी कबाड़ खरीदने का काम करते हैं। डिंपल को इन कबाड़ हेलिकॉप्टर्स के बारे में आनलाइन सर्च के दौरान पता चला । इन्हें जानकारी मिली कि यहां छह हेलीकाप्टरों की नीलामी होने वाली है ।
प्रत्येक हेलिकॉप्टर की कीमत 12 लाख थी । लाकडाउन के चलते वो इन्हें मानसा नहीं ला पाए । अब बीते सोमवार की शाम इन तीनों हेलिकॉप्टर्स को लाद कर मानसा लाया गया । सरसावा से मानसा लाने के लिए डिंपल को किराए के रूप में हर एक हेलिकॉप्टर के लिए 75 हजार रुपये चुकाने पड़े। अब यहाँ सेल्फी लेने वालों की भीड़ जूटी पड़ी है । कई लोग अपने इस लम्हे को यादगार बनाने के लिये फोटो ले रहे हैं । डिपंल ने इस बारे में बताया कि उन्हें पता हीं नहीं था कि इतनी भीड़ जूटेगी । लेकिन वो खुश भी है ।