कोरोना और लॉकडाउन की वजह से कई लोगों की नौकरियां खतरे में हैं. छंटनी का डर सता रहा है. सैलरी कम की जा रही है. ऐसे समय में देश की सबसे बड़ी पेंट्स बनाने वाली कंपनी एशियन पेंट्स ने अपने कर्मचारियों की जिंदगी में रंग भरने का काम किया है. कंपनी अपने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी सैलरी बढ़ा रही है.
कंपनी के MD और CEO अमित सिंगल ने कहा,
हमने सही नेतृत्व और अपने सभी पक्षकारों के हितों का ध्यान रखने वाले संगठन का उदाहरण खड़ा किया है. इन सभी कदमों की जानकारी मैं बोर्ड को देता रहा हूं. इनके लिए बोर्ड से मंजूरी भी लेता रहा हूं. मौजूदा स्थिति को मैं हर एक कर्मचारी से जुड़ने और उनकी चिंता दूर करने के एक अवसर के तौर पर देखता हूं. हम हायर और फायर के बिजनेस में नहीं हैं. एक परिपक्व ब्रांड के रूप में हमने अपने कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि आज की स्थिति में हम एकजुट हैं.
इकॉनोमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, कंपनी ने बिक्री चैनलों की भी मदद का भी फैसला किया है. एशियन पेंट्स हॉस्पिटलाइजेशन, बीमा और पार्टनर के स्टोर के लिए सैनिटाइजेशन की पूरी सुविधा और सीधे कैश सहायता दे रही है. कंपनी ने अपने कांट्र्रैक्टर्स के खाते में 40 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर किए हैं.
सरकार के राहत कोष में भी पैसे डाले
इतना ही नहीं, कंपनी ने केंद्र और राज्य सरकारों के COVID-19 राहत कोष में 35 करोड़ रुपए दिए हैं. कंपनी सैनिटाइजर भी बना रही है. इसका आइडिया रसायन मंत्रालय से मिला. कंपनी वायरोप्रोटेक ब्रांड नाम से हैंड और सरफेस सैनिटाइजर बना रही है. इन उत्पादों के साथ कंपनी ने हेल्थ और हाइजीन सेगमेंट में भी कदम रख दिया है.
सिंगले ने कहा कि कंपनी कैश फ्लो को लेकर सतर्क है. जहां संभव है, खर्च को आगे के लिए टाल रही है. कई साल से कर्ज मुक्त कंपनी है. अनिश्चितता का दौर 4-5 महीने और चले, तब भी कंपनी की सेहत पर विशेष फर्क नहीं पड़ने वाला है. कंपनी ने मार्च में बड़ा लाभांश दिया था. शेयर होल्डर्स को रिटर्न देना कंपनी की शीर्ष प्राथमिकता है.
क्रूड की कीमत में गिरावट से कंपनी को फायदा हुआ है, क्योंकि कंपनी के रॉ मेटेरियल लागत में 30-35 फीसदी योगदान क्रूड ऑयल डेरिवेटिव्स का होता है. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से कंपनी की सेल और प्राइसिंग पर असर पड़ा है.
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L