दुनिया की सबसे लंबी कार का खिताब द अमेरिकन ड्रीम नामक लिमोजिन कार को मिला है। 1986 में ऑफ़िशियली दुनिया की सबसे लंबी कार के रूप में इसका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। अब इस लिमो कार का फिर से रेस्टॉरेशन कराया जा रहा है।
जे ओहरबर्ग ने बनाया था इसे
100 फीट लंबी इस लिमोजिन को टैलेंटेड डिजाइनर जे ओहरबर्ग ने बनाया था। इन्होंने ही फेमस टीवी सीरीज नाइट में इस्तेमाल ऑटोमोबाइल डिजाइन किए थे। इस लिमोजिन की लंबाई 30।5 मीटर यानी 100 फीट है। इसके साथ ही इसमें 26 पहिये लगे हुए हैं। खास बात ये है कि इसे दोनों तरफ से ड्राइव किया जा सकता है। ये लंबी कार 1976 Cadillac Eldorado लिमोजिन्स पर बेस्ड है। ओहरबर्ग ने इसे 80 के दशक में डिजाइन किया था और 1986 में उन्होंने अपने इस सपने को हकीकत में बदल दिया। ये कार आगे और पीछे V8 इंजन की एक जोड़ी से लैस है।
इस कार में क्या-क्या सुविधाएं हैं?
दुनिया की इस सबसे लंबी कार में स्विमिंग पूल, जकूजी, बाथटब, मिनी गोल्फ कोर्स, यहां तक की हेलीपैड की सुविधा दी गई है। इसमें 70 लोग बैठ सकते हैं। इसके साथ ही इस कार में बहुत से टीवी, फ्रिज और टेलीफोन जैसी सुविधाएं भी हैं।
सिनेमा के लिए बनाई गई थी ये कार
इस अमेरिकन ड्रीम का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होने के बाद इसे बहुत से शोज़ में यूज किया गया। इस लिमो कार को विशेष रूप से सिनेमा और निजी उपयोग के लिए बनाया गया था। उस समय इसके लिए 50 से 200 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज किया जाता था।