अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद असम के दो मुस्लिम संगठनों ने राम मंदिर निर्माण के लिए छह लाख रुपये देने का एलान किया है। जेएसपीए के बैनर तले 21 मुस्लिम संगठन शामिल हैं।
राम मंदिर निर्माण के लिए छात्र संगठन ऑल असम मोरिया युवा छात्र परिषद ने एक लाख रुपये और जेएसपीए ने पांच लाख रुपये दान देने का एलान किया है।
जेएसपीए के अध्यक्ष सैयद मुनीमुल ओवाल ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि देश की एकता के प्रति समर्थन जताने की वजह से हम भी इस ऐतिहासिक फैसले का हिस्सा बनना चाहते हैं।