देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कोरोना वायरस को लेकर लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। लेकिन बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय का मानना है कि देश के अंदर कोरोना वायरस कोई असर नहीं छोड़ने वाला कैलाश विजयवर्गीय ने अपने अजीबोगरीब बयान से कोरोना वायरस को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है।
कोरोना का नहीं होगा असर
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि भारत में 33 करोड़ देवी देवता की पूजा होती है। यहां कोरोना वायरस कोई असर नहीं छोड़ पाएगा। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि भारत में कोरोना बेहतर होगा। क्योंकि यह हमारे पास हनुमान जैसे भगवान है। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में बजरबट्टू सम्मेलन के दौरान यह बातें कहीं।
आपको बता दें कि इंदौर में हर साल बजरबट्टू सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा है। कैलाश विजयवर्गीय की तरफ से कोरोना को लेकर दिया गया यह बयान आने वाले वक्त में नए सियासी रंग पकड़ेगा।