दिल्ली के शाहीन बाग से आज एक महिला को गिरफ्तार किया गया । असल में ये गिरफ्तारी नहीं थी । पुलिस ने उस महिला को प्रदर्शनकारियों ने अपने बीच से बाहर निकाल दिया था । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये महिला शाहिन बाग में औरतों के बीच बुर्का पहन कर वीडियो बना रही थी । महिला ने अपना नाम प्रदर्शनकारियों को बरखा बताया था जो कि सही नहीं है ।
प्रदर्शनकारियों को महिला पर तब शक हुआ, जब वो कई सारे सवाल पूछने लगीं। वहां मौजूद लोगों ने देखा कि उनके हाथ में मौजूद मोबाइल में कैमरा भी चालू है। इसके बाद लोगों को महिला की पहचान को लेकर शक हुआ। उन्हें पकड़ लिया गया। बाद में पुलिस वहां पहुंची। महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
कौन है वो महिला?
शाहीन बाग पहुंची महिला की पहचान गुंजा कपूर के तौर पर हुई है। यूट्यूबर हैं। यूट्यूब के राइट-नैरेटिव वेब चैनल में वीडियो बनाती हैं। फेसबुक और ट्विटर पर भी काफी एक्टिव हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी उन्हें फॉलो करते हैं। गुंजा ने पीएम के द्वारा फॉलो करने के ट्वीट को पिन टू टॉप कर रखा है। इसके अलावा उन्होंने अपने कुछ वीडियो में शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन का विरोध भी किया है।
एक वीडियो में कहा,
‘जिस तरीके के सांप्रदायिक नारे प्रोटेस्ट में लग रहे हैं, जिस तरीके से कानून की आड़ में CAA के विरोध में सांप्रदायिक दंगे भड़काने का प्रयास विपक्ष कर रहा है वो हम सबको दिख रहा है। ये नारे कोई सौम्य नारे नहीं हैं। ये हिंसक हैं, जब-जब ये आकाश में गूंजे हैं, तब-तब धरती रक्त रंजित हुई है। 30 साल पहले ये नारे कश्मीर में गूंजे थे, परिणाम हम सबने देखा था। सैंकड़ों कश्मीरी पंडित अपने घर से विस्थापित हो गए थे।’
असल में गुंजा सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हैं । और अपने पेज पर कई तरह के वीडियो भी डालती है जो अपरोक्ष रूप से भाजपा के समर्थन में होता है । हाल में ही हुए शाहीन बाग के मोहम्मद के मौत पर भी उन्होने वीडियो बनाया था, लापरवाही ये शहादत के नाम से ।