अंग्रेजी में एक कहावत है – Love and Music knows no boundary । मतलब प्यार और संगीत कोई सीमा नहीं जानते । और ऐसा सच भी है । फिर चाहे वो शकीरा का वक्का वक्का हो या फिर भारत का जय हो गीत । इन सबने सीमाएं लांघी और सात समुद्र पार तक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे । ऐसा ही एक गाना आजकल सोशल मीडिया और यू-टयूब पर धूम मचा रहा है ।
श्रीलंका की सिंगर हैं- योहानी। इन्होंने अपने साथी सिंगर-कंपोज़र सतीशन के साथ मिलकर एक गाना लॉन्च किया। माणिके मगे हिते (Manike Mage Hithe)। गाना 22 मई को योहानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया था। धीरे-धीरे गाना सुपर-डुपर हिट हो चुका है। वो भी श्रीलंका में ही नहीं, भारत समेत अन्य देशों में भी। बावजूद इसके कि गाना सिंहली भाषा में है और अधिकतर लोगों को इसका मतलब समझ नहीं आ रहा होगा। लेकिन योहानी की आवाज़ और धीमे-धीमे म्यूज़िक का कमाल है कि गाना सुनने में काफी सूदिंग लग रहा है। 28 अगस्त तक यूट्यूब पर माणिके मगे हिते को साढ़े 6 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।
गाना इतना पॉपुलर हो चुका है कि भारत में भी सेलेब्स इस पर अपने-अपने वीडियोज़ बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। परिणिती चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसी गाने पर एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया। इसका हिन्दी वर्जन तक आ गया है । और तो और हिन्दी गाने का भी व्यू मिलियन में आ गया है ।