1 ‘नूरजहां’ की कीमत 1,000 रुपया है और अभी इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है। फलों के राजा आम के इस वेराइटी का स्वाद चखने के लिए लोग बुकिंग तक कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में इस साल ‘नूरजहां’ आम सबसे ऊंची कीमत पर बाजार में उपलब्ध है। अलीराजपुर के एक किसान ने बताया है कि फल के अनुरूप मौसम होने की वजह से इस आम का आकार भी काफी बेहतर है।
बताया जाता है कि ‘नूरजहां’ अफगान मूल का आम है। इसकी पैदावार सिर्फ अलीराजपुर के काठियावाड़ क्षेत्र में होती है। यह इलाका गुजरात बॉर्डर के नजदीक है। इंदौर से यह जगह करीब 250 किलोमीटर दूर है। ‘नूरजहां’ आम की तीन पेड़ों के मालिक शिवराज सिंह जाधव ने न्यूज एजेंसी ‘PTI’ से बातचीत में बताया है कि उनके बागीचे में तीन पेड़ हैं और इनपर 250 आम आए हैं। एक आम की कीमत बाजार में 500 से लेकर 1000 रुपया तक है। पेड़ पर आए इन सभी आमों की बुकिंग भी हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश और गुजरात के आम प्रेमियों ने इन आमों की बुकिंग की है। इस वक्त एक ‘नूरजहां’ आम का वजन 2 किलोग्राम से लेकर 3.5 किलोग्राम तक है। इस आम को उपजाने के विशेषज्ञ कहे जाने वाले इशाक मंसूरी ने कहा कि इस बार इस आम की वेराइटी बेहतरीन है लेकिन कोवि़ड-19 महामारी ने आम के व्यापार पर असर डाला है।
उन्होंने यह भी कहा कि साल 2020 में उपयुक्त मौसम नहीं मिल पाने की वजह से इस आम की वेरायटी अच्छी नहीं हुई थी। साल 2019 में भी यह आम बहुतायात की संख्या में बाजार में उपलब्ध था। उस साल एक आम की कीमत 1,200 रुपए तक पहुंच गई थी।