अमेरिकी राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं । 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला भारत दौरा है। ट्रंप को अहमदाबाद भी जाना है और इसको लेकर ख़ास तैयारियां की जा रही हैं। ट्रंप के रास्ते में कुत्ते, नीलगाय जैसे जानवर न आएं, इसको लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। खास बात ये है कि पान की दुकानों तक को सील कर दिया गया है। इसका एक कारण ये भी बताया जा रहा है कि लोग शायद पान की पीक से दिवार गंदा कर देंगे ।
‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट मुताबिक, पुलिस ने पान के दुकानदारों से साफ कहा है कि अगर दुकान खोली, तो उन पर कारवाई की जाएगी।
पशुपालन विभाग ने बुलाई मीटिंग
2015 में अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट जॉन कैरी जब कार्यक्रम से एयरपोर्ट की ओर लौट रहे थे, तो रास्ते में कुत्ता आ गया था, जिससे गाड़ी टकरा गई थी। अबकी ऐसा कुछ न हो, इसको लेकर ध्यान दिया जा रहा है। पशुपालन विभाग ने इसको लेकर मीटिंग बुलाई है, जिसमें प्लान किया जाएगा कि वीवीआईपी रूट से कुत्तों को कैसे दूर रखा जाए।
नए बने स्टेडियम से एयरपोर्ट के बीच का कुछ क्षेत्र नीलगाय वाला इलाका है। इसको लेकर वन विभाग से बात की जा रही है। अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन जानवरों को सड़कों से दूर रखने के लिए विशेष दस्ता बना रहा है।