ऑनलाईन कॉल और फर्जीवाड़े की घटना आज के युग में आम है । लोग तेजी से इसका शिकार हो रहे हैं । हाल में ही बिहार के मधेपुरा जिले में एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें इसी पोस्ट के लिये पैसे की मांग की गई थी । सरकार अभी तक उसपर कोई एक्सन नहीं ले पाई कि एक और घटना उसी के पड़ोसी जिले में हो गई । असल में इन लोगों का एक तगड़ा नेटवर्क है जो छोटे गांव के लोगों को इसका शिकार बनाता है ।
बात बिहार के एक छोटे से गाँव सोनवर्षा राज की है । सोनवर्षा राज, बिहार के सहरसा जिले अन्तर्गत आता है । यहाँ के हॉस्पीटल रोड निवासी शंकर शाह के पुत्र सोनु कुमार को एक कॉल आता है । कॉल में उनको कहा जाता है कि उन्होने तीन माह पहले डाकघर में डाक सहायक का आवेदन दिया था उसमें उसका नाम नहीं आया है । अगर आप चाहते हैं कि आपका सेलेक्शन हो तो हमारे खाते में तीस हजार रूपये डाल दीजिये । तीस हजार रूपये के एवज में उन्हे उनकी मनमाफिक नौकरी मिल जाएगी । यानी कि उन्होने जो आवेदन दिया था उसका पुरा का पुरा काम उनके हाथ में है । वही सेलेक्शन देखते हैं वहीं सारा कुछ करते हैं ।
अपने बात को सही साबित करने के लिये उन्होने सोनू कुमार को उस फार्म की प्रति भी भेजी जो उन्होने ऑनलाईन भरी थी और नियम से यह सिर्फ डाक विभाग या उस एजेंसी के पास होना चाहिये जिन्होने इसके इल्केट्रॉनिक फार्म भरने का जिम्मा लिया था । उन्होनें अपना नाम विजय कुमार सिंह बताया, अपने व्हाटसएप नंबर पर 7718388354 से ये सारी जानकारी भेजी ।
करीब तीन बार के फोन में उस व्यक्ति ने न केवल सोनू को ये आस्वश्त करवा लिया कि वो सही आदमी है और वही उनको नौकरी दिला सकता है । उन्होनें बकायदा एक मैसेज भी AIPOST से किया कि आपका सेलेक्शन हो गया है ।
सोनू बार बार उन्हे टालता रहा । लेकिन फिर भी वह उन पर दवाब बनाता रहा । अंत में उस व्यक्ति ने अपना आईडी भी उनके व्हाटसएप पर भेज दिया ताकि उनको विश्वास हो जाए । सोनू को उसके बार बार जिद करने पर शक हुआ । अंत में उन्होने हारकर स्थानीय थाने में कम्पलेन करने की सोची । लेकिन उससे पहले उन्होने भारत सरकार के सायबर सेल में उनकी कम्पेलन की ।
अब सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि, क्या खुद भर्ती करने वाली एजेंसी अपना डेटा इन दलालों के हाथों बेच देती है । ताकि उनकी पौ बारह हो सके । क्योंकि यही मामला पिछले साल के कई मामलों में हुआ है । रेलवे के एनटीपीसी हो या फिर इंडिया पोस्ट । ये तो बस कुछ नाम है । ये खेल लंबा है । और फंसते हैं मासूम ।
नोट – इस पोस्ट में उस फर्जी आदमी की सारी डिटेल है । आप भी ऐसे कॉल, एसएमएस से सावधान रहें । अगर आपको इस तरह का कोई फर्जी कॉल या एसएमएस आता है तो आप तत्काल भारत सरकार के सायबर शाखा में इसकी शिकायत कीजिये और थाने में आवेदन कीजिये ।