गरीब लोगों के लिये दिल्ली मेरठ एक्सप्रसे वे पर चलना अब दूभर होगा । समीक्षा बैठक में वहां के कमिश्नर ने कहा है कि इस एक्सप्रेस वे पर ऑटो और दोपहिया वाहनों के साथ ट्रैक्टर चलाने पर भी पाबंदी होगी । अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ एफआई’आर किया जाएगा ।
मेरठ मंडल आयुक्त सुरेंद्र कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के कर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दोपहिया और ऑटो का संचालन एक्सप्रेस वे पर प्रतिबंधित किया गया है। अगर कोई भी बाइक या थ्री व्हीलर चलाता पाया जाए तो उनके खिलाफ एफ’आईआर की जाए। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एक्सप्रेस वे पर इन वाहनों के प्रवेश पाबंदी के बोर्ड लगाये जा रहे हैं।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का कार्य पूरा हो चुका है। अब दिल्ली से मेरठ के लिए आपका सफर और भी आसान हो जाएगा। अब कम समय में ही आप अपने गंतव्य पर जल्द पहुंच सकते हैं। लेकिन दिल्ली और मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से दोपहिया और थ्री व्हीलर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहन से छोटे वाहन चालकों को खतरा हो सकता है, जिस वजह से इन्हें प्रतिबंधित किया गया है।दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को चार खंडों में बांटा गया है। जिसमे पहला खंड हजरत निजामुद्दीन गेट से यूपी गेट तक है, जिसकी दूरी आठ किलोमीटर है। दूसरा खंड यूपी गेट से डासना है जिसकी दूरी 19 किलोमीटर है। तीसरा खंड डासना से हापुड़ जिसकी दूरी 22 किलोमीटर है। वहीं चौथा खंड डासना से मेरठ 32 किलोमीटर है।