पटना । राजधानी पटना के समीप पुनपुन नदी में उफान के चलते बकपुर के पास सुरक्षा गेट टूट गया। इस गेट को 100 से अधिक मजदूरों ने घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद ठीक किया। गेट को ठीक करने के लिए 100 मजदूर ने करीब 500 बोरे लगाए। मजदूरों की तीन घंटे की मेहनत के बाद बांध के गेट को सही किया गया।
मंगलवार को पुनपुन नदी में आए उफान के चलते फुलवारी के बकपुर में बांध का गेट टूट जाने से मुख्य बाजार की सड़कों पर पानी ही पानी नजर आने लगा। जिसके चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीँ इस खबर के बाद अधीक्षक अभियंता लक्षमण झा, सदर एसडीओ कुमार अनुपम, बीडीओ जफरूउदीन सहित जन प्रतिनिधि मौके पर पहुँच गए।
मसौढ़ी में पुनपुन और दरधा का जलस्तर बढ़ने के रफ्तार से मसौढ़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में खतरनाक सहालात बन गए। भैसवां मठ, तिताईिबगहा और मेघनीबिगहा गांवों के पासबांध का गेट टूटने से बाढ़ का पानी कई गांवों में घुस गया है। बता दें पुनपुन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। नदी ने 2016 का भी रिकार्ड तोड़ दिया है। वहीँ पटना जिले में गंगा नदी दो जगहों पर स्थिर बनी हुई है तो हथिदह में गंगा का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है।
बता दें बीते चार दिनों से हो रही बारिश से बिहार के हालात बहुत खराब हो गए हैं। वहीँ राजधानी पटना में बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का पानी घरों में घुस गया है। तीन दिनों से लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।