देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहें हैं। इसी को देखते हुए मान्यता प्राप्त निजी प्रयोगशालाओं (लैब) को मंजूरी दिए जाने की तैयारी है। इन लैब्स को प्रत्येक कोविड-19 जांच की कीमत 4,500 रुपये से 5,000 रुपये के बीच रखने का निर्देश दिए जाने की संभावना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 जांच शुरू करने का इरादा रखने वाली निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं के लिए मंगलवार को दिशानिर्देश जारी किए थे, जबकि ICMR ने उनसे ये टेस्ट फ्री रखने की अपील की थी।
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहें हैं। इसी को देखते हुए मान्यता प्राप्त निजी प्रयोगशालाओं (लैब) को मंजूरी दिए जाने की तैयारी है। इन लैब्स को प्रत्येक कोविड-19 जांच की कीमत 4,500 रुपये से 5,000 रुपये के बीच रखने का निर्देश दिए जाने की संभावना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 जांच शुरू करने का इरादा रखने वाली निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं के लिए मंगलवार को दिशानिर्देश जारी किए थे, जबकि ICMR ने उनसे ये टेस्ट फ्री रखने की अपील की थी।
फिलहाल इस वायरस से देश में अब तक 236 लोग संक्रमित हैं। खास बात तो ये है कि ICMR ने इस वायरस की जांच के लिए अपनी 72 प्रयोगशालाओं को उपकरणों से लैस किया है। इसके अलावा CSIR और DRDO जैसे संगठनों की 49 प्रयोगशालाएं भी इस हफ्ते के अंत तक जांच के लिए सुसज्जित की जाएंगी। ICMR, NCR और भुवनेश्वर में भी दो जांच केंद्र स्थापित कर रही है। ये सेंटर रोजाना 1400 सैम्पल्स की जांच कर सकते हैं।