घटना मध्यप्रदेश की है । राइसेन में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोप है कि वो रिवर्स इंजिनियरिंग के तहत हैंड सैनिटाइजर से शराब बना रहा था । बता दें कि हैंड सैनिटाइजर अल्होकल का सबसे बड़ा स्त्रोत है ।
आरोपित सख्श का नाम इंदल सिंह राजपूत है वो राइसेन जिले के बोरिया जागिर गाँव में रहता है । मध्यप्रदेश पुलिस ने इस बाबत बताया कि लॉकडाउन की वजह से प्रदेश में शराब की दुकान बंद है, कई सारे शराब की फैक्ट्रियों को सैनिटाइजर बनाने का काम सौंपा गया है ताकि कोरोना संकट में किसी को दिक्कत न हो ।
पुलिस ने बताया कि यह अपने आप में एक अनोखा मामला है जब किसी बंदे ने हैंड सैनिटाइजर से शराब बनाई हो ।
ऐसे करता था तैयार
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह 1 लीटर शराब बनाने के लिए उसमें 5 हिस्सा पानी और 1 हिस्सा सैनिटाइजर मिलाता है। उसके बाद उसे बाजार में बेचता है। सैनिटाइज से तैयार 175ml शराब की बोतल वह 200 रुपये में बेचता था। पुलिस के अनुसार वह आदतन शराब तस्कर है, अवैध शराब की वजह से वह पूर्व में भी गिरफ्तार हुआ है।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L