शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का नेटवर्थ पिछले दिनों कई गुना बढ़ा है। जिसकी वजह है नज़ारा टेक, टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स जैसे शेयरों में उनका निवेश। Tata Motors के शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखें तो राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ तीन कारोबारी सत्र में इस शेयर से 310 करोड़ रुपये कमाए हैं।
6 अक्टूबर 2021 को Tata Motors का शेयर प्राइस 335.60 रुपये था जो सिर्फ तीन कारोबारी सत्र में बढ़कर 417.80 रुपये हो गया। यानी सिर्फ तीन दिनों में टाटा मोटर्स के शेयर 25% तक चढ़ गए थे। राकेश झुनझुनवाला के पास Tata Motors की 1.14% हिस्सेदारी है। इस हिसाब से उन्होंने सिर्फ तीन कारोबारी सत्र में 310 करोड़ रुपये का मुनाफा बना लिया।
सोमवार को आई 7.39 फीसदी की तेजी
सोमवार को बीएसई पर यह 7.39 फीसदी की तेजी के साथ 411.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं टाटा मोटर्स के डीवीआर के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 201.10 रुपये पर बंद हुए।
जून 2021 तिमाही में टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के कुल 3,77,50,000 शेयर थे। यह कंपनी की कुल 1.14% हिस्सेदारी के बराबर है। इससे पहले मार्च 2021 तिमाही में झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स के 4,27,50,000 शेयर थे। जून तिमाही में बिग बुल ने टाटा मोटर्स में अपनी हिस्सेदारी घटा ली थी।
मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स में जहां राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 1.14% थी वह जून तिमाही में घटकर 1.14% रह गई। Tata Motors ने अभी सितंबर तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न का ऐलान नहीं किया है।
जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय?
टाटा मोटर्स के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में अच्छी तेजी आने के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स इसे लेकर बुलिश हैं। उनका मानना है कि Tata Motors के शेयरों का फ्रेश ब्रेकआउट 400 रुपये पर है। अगर शेयर यह लेवल पार कर लेते हैं तो इसमें और तेजी आएगी। Choice Broking के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर समीत बागड़िया ने कहा, ” Tata Motors का नया ब्रेकआउट 400 रुपये है। इसका मतलब है कि चार्ट पैटर्न पर यह अब भी पॉजिटिव दिख रहा है। 450 रुपये के टारगेट के साथ इसे खरीदा जा सकता है जबकि इसका स्टॉप लॉस 390 रुपये पर लगाएं।