गाजियाबाद और गौतम बुद्ध के किरायेदारों के लिये राहत भरी खबर है । दिलली में भले ही केजरीवाल ने लोगों से अनुरोध किया था कि वो मार्च महिने का किराया किराएदारों से न लें लेकिन गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने बकायदा नोटिस जारी कर मकान मालिकों को सुचित किया है कि वो मार्च महिने का किराया अपने किरायेदारों से न लें । अगर कोई इस नियम को तोड़ता है उसे भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है ।
ग़ाज़ियाबाद के किरायेदारों को बड़ी राहत, नहीं देना होगा किराया
ग़ाज़ियाबाद के ज़िलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने भी आदेश जारी किया। अब कोई मकान मालिक किरायेदार से अगले महीने का किराया नहीं ले सकेगा। इससे बड़ी संख्या में मज़दूरों को लाभ होगा। खोड़ा से हज़ारों मज़दूर अपने गाँव जाने के लिए निकले थे। इस फ़ैसले से उन्हें राहत मिलेगी।
गौतमबुद्ध नगर में मज़दूरों से नहीं लिया जा सकेगा मकान का किराया
गौतमबुद्ध नगर के ज़िलाधिकारी बी एन सिंह ने एकदम सही कदम उठाया है। मैं इस बारे में कई बार लिख बोल चुका हूँ कि मज़दूर इसलिए भी पलायन कर रहे हैं क्योंकि मकान मालिक किराया माँग रहे हैं। अब ज़िलाधिकारी ने आदेश दिया है कि गौतम बुद्ध नगर की विभिन्न कंपनियों, कार्यालय और इकाइयों में काम करने वालों से उनके मकान मालिक एक महीने तक किराया नहीं ले सकेंगे। बहुत ही अच्छा फ़ैसला है। ये राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए।