तेलंगाना के मुख्यमंत्री के। चंद्रशेखर राव ने 25 मार्च को कहा कि लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर लोग बात नहीं मानते हैं और घर में नहीं रहते हैं, तो सरकार 24 घंटे कर्फ्यू लागू करने के लिए मजबूर हो जाएगी। इतना ही नहींं, सीएम ने चेताया कि अगर लोग सड़क पर निकलना जारी रखते हैं, तो सेना को बुलाया जा सकता है और देखते ही गोली मारने के आदेश दिए जा सकते हैं।
उन्होंने लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की। कहा कि लोग ऑफिसर्स का सहयोग करें, न कि उनसे बहस।
तेलंगाना में कोरोना के 35 मामले
तेलंगाना में कोरोना के मामले बढ़कर 35 पर पहुंच चुके हैं। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट मुताबिक, 25 मार्च को सरकार ग्रोफर्स और बिग बास्केट जैसी फूड डेलिवरी साइट्स से बातचीत कर रही है, ताकि उन्हें अपने ऑपरेशंस फिर से शुरू करने में मदद मिल सके।
सीएम राव ने मीडिया से बताया कि विदेश से आए 19 हजार से ज्यादा भारतीय और विदेशी सर्विलांस पर हैं। इन लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी सर्विलांस पर रखा गया है। कोरोना का कोई भी मरीज़ गंभीर स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि वे स्टेबल हैं और उनका इलाज़ अच्छे से किया जा रहा है।
तेलंगाना सरकार विदेश से आने वाले लोगों के लिए कड़े कदम उठा रही हैं। विदेश से लौटने वालों के लिए सख्त निर्देश हैं कि वे खुद को आइसोलेट रखें। अगर ये लोग खुद को आइसोलेट नहीं रखते हैं, इनके पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए जाएंगे।
भारत में कोरोना का क्या हाल है?
कोरोना वायरस के देशभर में 562 पॉजिटिव केस हैं। 519 भारतीय और 43 विदेशी नागरिक कोरोना से संक्रमित हैं। 41 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। 11 लोगों की मौत हो गई है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 18 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
साभार – दल्लनटॉप