महानायक अमिताभ बच्चन (Amithabh Bachchan) और मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की आगामी फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy)’ का जबरदस्त ट्रेलर अभी अभी रिलीज कर दिया गया है । बीते कई दिनों से लोगों को इस ट्रेलर का बेकरारी से इंतजार था ।
यह ट्रेलर इतना जबरदस्त है कि इसके रिलीज होते ही यह ट्विटर पर छा गया है । #Sye Raa Narasimha Reddy Trailer सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है । ट्रेलर का एक एक सीन काफी दमदार है । यहां एतिहासिकता को काफी भव्यता के साथ दिखाया गया है. देखिए यह ट्रेलर । ट्रेलर देख कर लग रहा है कि यह रजवाड़ों का अग्रेजो के खिलाफ विद्रोह से जुड़ा होगा ।
इस ट्रेलर को एक साथ 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है. यूट्यूब पर यह ट्रेलर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड में देखा जा सकता है. हर भाषा में फिल्म पर काफी मेहनत की गई है. किसी भी भाषा का ट्रेलर देखने पर फिल्म में डबिंग और लिप्सिंग की खामियां नजर नहीं आ रहीं.
यह फिल्मग एक ऐसे योद्धा उय्यालावादा नरसिम्हा. रेड्डी की कहानी है, जिसने अंग्रेजों के खिलाफ सबसे पहले जंग शुरुआत की थी. इस फिल्मे में अमिताभ बच्चरन (Amithabh Bachchan) नरसिंहा रेड्डी के गुरू के किरदार में नजर आएंगे.
इस ट्रेलर की बात करें इसमें अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी की दमदार एक्टिंग तो कमाल कर ही रही है. साथ ही इस फिल्म के भव्य सेट्स भी लोगों का दिल जीतने के लिए काफी हैं. ट्रेलर देखकर ही समझ आ रहा है कि हर सीन के लिए काफी बजट खर्च किया गया है, मेहनत भी भरपूर लगी है.
वहीं फिल्म में डायरेक्टर भी कमाल का है. इस ट्रेलर को देखने के बाद एक्शन पसंद हो या इमोशन कोई भी दर्शक इस फिल्म को देखने से खुद को रोक नहीं पाएगा. फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.