मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मंगलवार को तीसरे दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रहा है. इस दौरान रिया चक्रवर्ती कई अहम खुलासे भी कर रही हैं. उन्होंने पूछताछ में खुद के ड्रग्स लेने की बात भी कबूली है. साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने 25 अन्य बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के नाम भी लिए हैं, जो ड्रग्स लेने में शामिल हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार ये सभी लोग अब एनसीबी की जांच के घेरे में आ सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि एनसीबी इन लोगों को समन भी भेज सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिया ने पूछताछ में ये भी बताया कि जो भी ड्रग्स आता था वो सुशांत के लिए और उसके दोस्तों के लिए आता था. उसने कई बार सुशांत के साथ ही ड्रग्स लिया था. रिया के मुताबिक सुशांत रोज ड्रग्स लेते थे. सूत्रों के मुताबिक रिया ने सुशांत को कई बार ड्रग्स लेने से मना किया, लेकिन सुशांत नही माने. रिया ने कहा कि सुशांत की मौत के बाद से उन्होंने कभी ड्रग्स नही लिया.
रिया चक्रवर्ती के घर से जो इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस एनसीबी ने बरामद किए थे, उनमें से कई बड़े राज बाहर आए हैं. जांच के मुताबिक रिया के घर से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में ड्रग्स पैडलर से जुड़े फोटो, वीडियो, वॉट्सऐप चैट्स और SMS मिले हैं.
वहीं रिया चक्रवर्ती ने सोमवार को मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है कि सुशांत सिंह राजपूत की बहनों प्रियंका सिंह और मीतू सिंह ने दवाइयों के सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया. मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 430 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और इसे सीबीआई को सौंप दिया है. रिया चक्रवर्ती की दर्ज कराई गई एफआईआर के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत का परिवार बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करेगा.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीबी रिया को एनडीपीएस की कई धाराओं में गिरफ्तार कर सकती है. एनसीबी के सूत्रों ने जानकारी दी है कि ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए उसे रिया को कस्टडी में लेकर पूछताछ करनी होगी. सूत्रों ने यह भी बताया है कि ऐसा संभव है कि रिया का अन्य लोगों से आमना-सामना कराए जाने पर वह और सच बताएं और हो सकता है उन्हें कई जगहों पर ले जाने की भी जरूरत पड़े.