वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम, स्टार शटलर साइना नेहवाल और टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा सहित कई महिला खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाए अभियान की सराहना की। लेकिन अपने ट्वीट को लेकर इन दिग्गज महिला खिलाड़ियों को थोड़ी असहज स्थिति का भी सामना करना पड़ा।
असल में, एथलीट पूजा डांडा, पीवी सिंधु, मैरी कॉम , निखत जरीन, मनिका बत्रा और सायना नेहवाल जैसी स्टार महिला खिलाड़ियों ने एक ही तरह का मैसेज ट्वीट किया। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग तंज कसने लगे। इसे कट-पेस्ट मैटर कह कर इन खिलाड़ियों पर तंज कसा गया।
क्या था वो ट्वीट
सायना नेहवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘दिवाली पर महिलाओं को सशक्त करने और उन्हें सम्मानित करने के अभियान के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया। इससे हमें ज्यादा मेहनत करने और भारत को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरणा मिलती है।’ हू-ब-हू यही ट्वीट पूजा डांडा, पीवी सिंधु, मैरी कॉम, निखत जरीन, मनिका बत्रा ने किया। हालांकि, बाद में पूजा डांडा ने अपना ट्वीट हटा लिया। जिनके ट्वीट के शुरुआत में ‘Text:’ लिखा छूट गया था।
I thank @narendramodi for his initiative to honour and empower women this Diwali. Acknowledgement motivates us to work harder and make India proud. #bharatkilaxmi. https://t.co/B3a4goqztE
— Saina Nehwal (@NSaina) October 26, 2019
इन सभी खिलाड़ियों के ट्वीट का स्क्रीन शॉट एक साथ पोस्ट करते हुए प्रतीक सिन्हा ने लिखा, ‘जिस तरह से PMO से कहा गया उसी तरह से ऐसे सीनियर खिलाड़ियों ने कॉपी-पेस्टिंग की है।’ एक ट्वीटर यूजर @san482 ने मैरी कॉम को लिखा, ‘देश का नाम अपने खेल से बढ़ाओ ना कि कॉपी पेस्ट करके। शख्स सबसे ऊपर ‘Text:’ को हटाना भूल जिसे हटा दिया जाना था।’
इन सभी खिलाड़ियों के ट्वीट का स्क्रीन शॉट एक साथ पोस्ट करते हुए प्रतीक सिन्हा ने लिखा, ‘जिस तरह से PMO से कहा गया उसी तरह से ऐसे सीनियर खिलाड़ियों ने कॉपी-पेस्टिंग की है।’ एक ट्वीटर यूजर @san482 ने मैरी कॉम को लिखा, ‘देश का नाम अपने खेल से बढ़ाओ ना कि कॉपी पेस्ट करके। शख्स सबसे ऊपर ‘Text:’ को हटाना भूल जिसे हटा दिया जाना था।’
Such senior sports-persons copy-pasting stuff which they’ve been asked to tweet by the PMO. The person at the top forgot to remove the “Text: ” bit which was to be stripped off before tweeting rest of the text. pic.twitter.com/2lDCxsMsqt
— Pratik Sinha (@free_thinker) October 26, 2019
बता दें कि भारत की लक्ष्मी नाम का यह अभियान पीएम मोदी की सोच पर आधारित है। पीएम मोदी ने कहा था कि क्या इस दिवाली ऐसी महिलाओं का सम्मान हम कर सकते हैं, भारत की इस लक्ष्मी के सम्मान का कार्यक्रम कर सकते हैं।