उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनाव होनें वाले हैं । इसको लेकर सभी पार्टीयां जोर शोर से लगी हुई है । इस बार सभी का ध्यान अपने-अपने ब्राह्मण वोटरों पर है । पहले मायावती ने ब्राह्मण एकता रैली करवाई । अब समाजवादी पार्टी भी उसी ब्राह्मण एजेंडे पर कार्य करने में लग गई है । समाजवादी पार्टी अक्टूबर अंत तक लखनऊ में 108 फीट की भगवान परशुराम की मूर्ति लगवाने का एलान किया है। समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक मिश्रा ने बताया ‘लखनऊ में भगवान श्री परशुराम की 108 फीट मूर्ति के साथ उनका भव्य मंदिर बनाया जाएगा और एक बड़ा पार्क और उसमें एजुकेशनल रिसर्च सेंटर भी बनाया जाएगा।
समाजवादी पार्टी अलग-अलग जिलों में प्रदेश में भगवान परशुराम की मूर्ति लगवायेगी और सबसे बड़ी मूर्ति लखनऊ में लगवाने जा रही है। कांस्य की यह मूर्ति जयपुर में प्रसिद्ध मूर्तिकार राजकुमार पंडित तैयार की है। समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण नेता व लंभुआ के पूर्व विधायक संतोष पांडेय की चिरंजीवी भगवान परशुराम चेतना पीठ अब तक मेरठ के हस्तिनापुर, आगरा, जौनपुर, प्रयागराज, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, श्रावस्ती में 11 फीट से लेकर 31 फीट तक की मूर्ति लगवा चुकी है।
वही अब विधानसभा चुनाव से पहले सभी जिलों में भगवान परशुराम का एक-एक मंदिर बनवाएगी। वाराणसी, जौनपुर, भदोही, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, गोंडा, महराजगंज, बस्ती, गोरखपुर, फैजाबाद व सुलतानपुर में भी तैयारियां तेज है और भूमि चिन्हित भी कर ली गई है। समाजवादी पार्टी सभी जिलों में प्रबुद्ध सम्मेलन करेगी। 25 अगस्त से पांच सितंबर के बीच जौनपुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज व गोंडा में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित होंगे। इसकी जिम्मेदारी सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रमुख ब्राह्मण नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय व अभिषेक मिश्र, पूर्व विधायक सनातन पांडेय व संतोष पांडेय की पांच सदस्यीय टीम को सौपा गया है।