भारतीय सिनेमा के लीजेंड्री सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है। 74 साल के दिग्गज गायक ने चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उन्हें कोविड-19 के संक्रमण के बाद अगस्त में भर्ती करवाया गया था। एसपी का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आ गया था, मगर तबीयत में सुधार ना होने की वजह से अस्पताल में ही वेंटिलेटर पर रखा गया था।
गुरुवार (24 सितम्बर) को उनकी तबीयत काफ़ी बिगड़ गयी और उन्हें लाइफ़ सपोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया। अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके इसकी सूचना भी दी थी। एसपी के निधन से भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी है और उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दी जा रही है।
एसपी को 5 अगस्त को चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें कोरोना वायरस के माइल्ड लक्षण थे। उन्होंने ख़ुद इसकी जानकारी फेसबुक पर एक वीडियो के ज़रिए दी थी। इस वीडियो में एसपी ने उम्मीद जताई थी कि वो कुछ ही दिनों में ठीक होकर घर लौट सकेंगे, मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था।
13 अगस्त को उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और उन्हें लाइफ़ सपोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया था। 7 सितम्बर को उनके बेटे एसपी चरण ने जानकारी दी थी कि उनका कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है। मगर, फेफड़ों की स्थिति अच्छी ना होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर से नहीं हटाया गया था।
एसपी के निधन की ख़बर से मनोरंजन जगत बेहद अफ़सोस में है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही हैं। अक्षय कुमार ने लिखा- बालासुब्रमण्यम जी के निधन की ख़बर सुनकर बहुत दुखी हूं। लॉकडाउन के दौरान वर्चुअल कंसर्ट में उनसे बात हुई थी। उस वक़्त वो पूरी तरह स्वस्थ और प्रसन्न थे। जीवन वाकई अनप्रेडिक्टेबल है। परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं।