कौन बनेगा करोड़पति 11 में शुक्रवार को कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में रूमा देवी आईं। बता दें कि रूमा देवी को 2018 में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नारी शक्ति अवॉर्ड से सम्मानित किया था। रूमा 22 हजार महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग दे चुकी हैं। सोनाक्षी सिन्हा भी रूमा देवी के काम से बहुत प्रभावित हुईं और उन्होंने रूमा देवी के प्रोडक्ट की ब्रैंड अंबेस्डर बनी। रूमा के साथ शो में सोनाक्षी सिन्हा भी पहुंचीं। शो में एक ऐसा सवाल पूछा गया जिसके बाद सोनाक्षी को काफी ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, बिग बी ने सवाल पूछा,
रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे?
A. सुग्रीव B. लक्ष्मण
C. सीता D. राम
सोनाक्षी को जवाब नहीं पता था और उन्होंने इसके लिए एक्सपर्ट वाली लाइफलाइन चुनी। सोनाक्षी को जवाब ना पता होने पर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।
एक यूजर ने लिखा- ‘मुस्लिम होते हुए भी मैं इस सवाल का जवाब जानता हूं लेकिन इसके लिए सोनाक्षी सिन्हा ने लाइफ लाइन ली।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘शत्रुघ्न सिन्हा के भाई राम, लक्ष्मण, भरत और बेटे लव-कुश हैं, ये सभी जिस घर में रहते हैं उसका नाम रामायण है लेकिन इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा को इस सवाल का जबाव नहीं पता।’
Being a Muslim I can answer it and @sonakshisinha took a lifeline for this question ????#KaunBanegaCrorepati11 #KBC11 #sonakshisinha pic.twitter.com/Mbe4zQq1uH
— Pewdendra Pie (Blue Tick) (@halfpsychh) September 20, 2019
Shatrughn Sinha (with brothers Ram, Lakshman, Bharat and sons Luv and Kush who all live in the home called Ramayana) after #sonakshisinha ‘s answer in #KBC11 #KBC pic.twitter.com/m7ZLVtOpni
— Arpit Singh Badonia (@AB_arpit) September 20, 2019
एक और यूजर ने लिखा- ‘वाकई… इन स्टार्स के बच्चों को हमारी संस्कृति के बारे में थोड़ा सा भी ज्ञान नहीं है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे लगता था कि बॉलीवुड के इतिहास में अनन्या पांडे सबसे खराब एक्ट्रेस हैं, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा ने उन्हें गलत साबित कर दिया। ऐसा करके उन्होंने आलिया भट्ट और अनन्या पांडे को कड़ी टक्कर दी है।’
Seriously….. these celebrities children’s don’t even have basic knowledge of our culture… #sonakshisinha
— Vishal Sisodiya (@vishalsinghsis1) September 20, 2019