पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर एक अघोषित WAR चल रहा है । ये WAR कोरोना वायरस को लेकर नहीं है । न ही मोदी जी के 20 लाख करोड़ के पैकेज के लिये । यह WAR है एक बंदे के यूट्यूब पर डीलीट हुए वीडियो से ।
अगर आप यूट्यूब चलाते हैं, उस पर वीडियो देखते हैं, तो इस बात के पूरे आसार हैं कि आपने कैरी मिनाटी का नाम सुना होगा. ट्विटर पर इस बंदे के नाम पर ट्विटर पर चार ट्रेंड चल रहे हैं. आप पूछेंगे क्या हुआ भई? तो हुआ ये है कि अजय नागर उर्फ़ कैरी मिनाटी का एक वीडियो यूट्यूब ने डिलीट कर दिया है. अब उनके फैन्स वैसे ही उछल गए हैं, जैसे गरम तवे पर पानी. यूट्यूब की आलोचना हो रही है सोशल मीडिया पर. पूरा मामला पहले तफसील से समझिए.
क्या हुआ था ?
कैरी मिनाटी को उसके रोस्ट वीडियोज के लिए जाना जाता है. रोस्ट वीडियो यानी किसी की बेइज्जती करते हुए, मजाक बनाते हुए वीडियो बनाना. गाली-गलौज थोड़ी ज्यादा होती है इसके वीडियोज में, लेकिन अपना तगड़ा फैन बेस है इस आदमी का. तकरीबन 1.6 करोड़ सब्स्क्राइबर्स हैं यूट्यूब पर. इसी से समझ जाइए. अब हुआ ये कि कैरी मिनाटी ने एक वीडियो डाला, जिसमें टिकटॉक के पॉपुलर स्टार आमिर सिद्दीकी को रोस्ट किया गया था. खतरनाक वायरल हुआ वीडियो. कैरी मिनाटी के साठ लाख सब्स्क्राइबर बढ़ गए is वीडियो के बाद. लेकिन वो कहते हैं न कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. वीडियो वायरल हुआ, तो यूट्यूब की नज़र में भी आ गया. अब इसमें टिकटॉक इस्तेमाल करने वालों के लिए कुछ भद्दे शब्द इस्तेमाल हुए थे. तो यूट्यूब ने वो वीडियो हटा लिया.
दो पाटन के बीच में साबुत बचा न कोय (सिर्फ ट्विटर?)
जैसे ही ये हुआ, ट्विटर पर एकाउंट्स के सींग उग आए. यूट्यूब पर वीडियो बनाकर यूट्यूब को गरियाना शुरू कर दिया गया. कहा गया, भई ये वीडियो सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला था. तो इसको हटाया क्यों? वापस लगाओ. बात यहां से बढ़ी, तो यूट्यूब और टिकटॉक के बीच की भसड़ बना दी गई. अब दोनों ही म्यूजिक और वीडियो प्लेटफॉर्म हैं. तो बहस कैरी मिनाटी के वीडियो और इन दोनों प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने वालों से शिफ्ट हो कर इस बात पर अटक गई कि बेहतर कौन, यूट्यूब या टिकटॉक? और ये कोई पहली बार नहीं हुआ, ये बहस बहुत पुरानी है.
यूट्यूब और टिकटॉक के बीच बना दी गई बहस में कैरी मिनाटी का नाम ट्रेंड हो गया.
लेकिन कैरी के वीडियो ने सूखे भूसे में जलता कोयला फेंक दिया. बस, लपट उठ गई. इसी बहस में लोग अपने –अपने तरकशों से तीर निकाल रहे हैं और अंधाधुंध छोड़े जा रहे हैं. कोई कहीं लग रहा है, तो कोई कहीं जा रहा है. इन्हीं तीरों में से एक है हैशटैग, जिसका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. बाकायदा टिकटॉक को बैन करने के लिए हैशटैग चलाया गया है ट्विटर पर. ये वीडियो देखिए, जिसमें भाईसाहब हाथ सैनिटाइज करके अपने फोन पर से टिकटॉक की ऐप हटा रहे हैं:
तो क्या कैरी मिनाटी के साथ गलत हुआ?
कुछ लोग हैं जो सवाल कर रहे हैं कि भई यूट्यूब पर यूट्यूब की तारीफ़ करते हुए वीडियो डाला था. कौन-सा दिमाग लगाकर हटाया इसको? डिफेंड ही तो किया जा रहा था यूट्यूब को. सरदार खुश होता. शाबाशी देता. लेकिन सरदार ने तो गोली चला दी. ऐसे कैसे?
“गाली-गलौज से भरे वीडियो या कमेंट यूट्यूब पर पोस्ट करना ठीक नहीं है. अगर वीडियो या कमेंट में हो रही हैरसमेंट, दुर्भावनापूर्ण हमले में तब्दील हो जाती है, तो उसे रिपोर्ट किया जा सकता है या यूट्यूब से हटाया जा सकता है.”
कैरी के वीडियो की ही तर्ज पर पहले भी यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक के कई वीडियो बनाए जा चुके थे. अब ये आग लगी, तो ज़द में सिर्फ कैरी मिनाटी का मकान तो था नहीं. (किसी एक अकाउंट का पूरा यूट्यूब थोड़ी है.) तो जितने एकाउंट्स पर इस तरह के वीडियो पोस्ट हुए थे, सब हटाए गए. लक्ष्य चौधरी से लेकर एल्विश यादव और सम्राट तक के वीडियोज़ डिलीट हो चुके हैं.
ये वीडियो कैरी मिनाटी का अभी तक का सबसे वायरल वीडियो था. हफ्ते भर से ही कम समय में 70 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके थे. आम तौर पर कैरी मिनाटी के वीडियोज में फिल्मों या सेलेब्रिटीज का रोस्ट होता है. लेकिन इस बार एक व्यक्ति पर किया गया रोस्ट भारी पड़ गया. और यूट्यूब ने वीडियो को वणक्कम कह दिया.
अब आते हैं असली मुद्दे पर
कैरी मिनाटी क्या भगवान है ? या कोई धर्मगुरू ? या उन्होने किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत किया ? नहीं न ? तो फिर इतना हो हल्ला क्यों ? क्यों उनके नाम के ट्रेंड चल रहे हैं । क्यों ऐसा दिखाया जा रहा है कि उनके वीडियो को डिलिट करके जो जधन्य अपराध कर दिया । कुल मिलाकर कैरी मिनाटी के ही शब्दों में, ‘ये दुनिया माधरचो *द है, थी और रहेगी ।‘ जो किसी को भी कभी भी भगवान बना दें ।
दलल्लनटॉप के इनपुट के साथ