बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपुत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘छिछोरे (Chhichhore)’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ओपनिंग डे से लेकर अब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं फिल्म में कॉमेडियन एक्टर वरुण शर्मा के अलावा नवीन शेट्टी, सहर्ष कुमार, ताहिर राज भसीन, तुषार पांडे और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में हैं.
अब तक की कुल 98.08 करोड़ की कमाई
फिल्म समीक्षक तरण आर्दश के अनुसार इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे से लेकर अब तक कुल 98.08 करोड़ की कमाई करने में सफलता हासिल की है और पूरी उम्मीद की जा रही है कल यानी बुधवार को इसकी कमाई 100 करोड़ के पार हो जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 70 करोड़ के आसपास है. वैसे यह फिल्म और भी अच्छा बिजनेस कर सकती थी, लेकिन कहीं न कहीं से फिल्म ‘साहो’ का सीधा इंपेक्ट ‘छिछोरे’ की कमाई पर पड़ा है.
- पहला दिन- 7.32 करोड़
- दूसरा दिन – 12.25 करोड़
- तीसरा दिन – 16.41 करोड़
- चौथा दिन- 8.1 करोड़
- पांचवां दिन – 10.05 करोड़
- छठा दिन – 7.20 करोड़
- सातवां दिन- 7.50 करोड़
- आठवां दिन – 5.34 करोड़
- नौवां दिन- 9.42 करोड़
- दसवां दिन- 10.47 करोड़
- ग्यारहवां दिन- 4.02 करोड़
अब तक की कुल कमाई- 98.08 करोड़