अमिताभ बच्चन का टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति जल्द ही खत्म होने जा रहा है और टीवी की नामी एक्ट्रेस का शो इसकी जगह सोनी टीवी चैनल पर लेने के लिए तैयार है.
अमिताभ का शो केबीसी अपने 11वें सीजन में है और इस शो पर अभी तक बहुत से प्रतियोगी करोड़ों रुपये जीतकर जा चुके हैं. ऐसे में अब इस शो का टीवी पर सफर समाप्त होने जा रहा है.
कुछ समय से शो के अमिताभ बच्चन की तबियत खराब चल रही है. हालांकि शो के बंद होने का वो कारण नहीं है. शो के शुरू होने पर ही बता दिया गया था कि ये 13 हफ्ते चलेगा और इसमें 65 एपिसोड होंगे.
है. जेनिफर विंगेट का सीरियल बेहद 2, 2 दिसंबर से सोनी टीवी पर रात 9 बजे से शुरू हो रहा है. पहले ये टाइम स्लॉट फिलहाल केबीसी का है.
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति, टीवी का सबसे ज्यादा गेम शो है. इस शो ने बिग बॉस और कपिल शर्मा के शो को पीछे छोड़ टॉप 5 टीवी शोज में जगह बनाई है. इस शो की टीआरपी चार्ट पर टॉप पर रहा है.
वहीं जेनिफर के सीरियल की बात करें तो बेहद 2, साल 2016 में आए सीरियल बेहद का सीक्वल है. इस शो में माया और अर्जुन की प्रेम कहानी को दिखाया गया था.