1975 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत-चीन सीमा पर गोली’बारी हुइ्र हो और हमारे जवान म’रे हो । लेकिन उससे भी बड़ी बात ये है कि चीन की इतनी हिम्मत कैसे हुई कि वह गो’लीबारी पर आमदा हो गया । इसको लेकर हमारी टीम ने पुरी जांच पड़ताल की है । जांच से पता चला है कि चीन और पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा परमाणु हथि’यार हैं। मौजूदा वक्त में चीन के पास 320 और पाकिस्तान के पास 160 परमा’णु हथि’यार हैं। भारत के पास 150 परमाणु हथि’यार हैं। यह रिपोर्ट स्वीडन के थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने (सिपरी रिपोर्ट 2020) जारी की है। इसमें उन देशों का जिक्र है, जिनके पास आधिकारिक तौर पर परमाणु हथि’यार हैं।
दुनिया के कुल परमाणु हथिया’रों का 90 फीसदी हिस्सा रूस और अमेरिका के पास है। दोनों देश पुराने हथि’यारों को खत्म कर रहे हैं। यही वजह है कि पिछले साल एटमी हथिया’रों की संख्या में कमी देखी गई। हालांकि, फिक्र की बात यह है कि पुराने की जगह यह दोनों देश नये एटमी हथि’यार बना रहे हैं।
India is doing to Pakistan exactly what USA did to USSR during Cold War. Arms race with India is seriously damaging Pakistan. It knows that help from China will always come at a great cost and Pakistan is willing to pay that price with its future. 1/2
https://t.co/rrRBf7XCIX— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) June 16, 2020
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2010 से 2019 के बीच हथि’यारों की खरीद-फरोख्त 5.5 फीसदी बढ़ी। 2018 में सै’न्य सुविधाओं पर करीब 1917 बिलियन डॉलर (145 लाख करोड़ रु.) खर्च हुए थे। यह 10 साल में सबसे ज्यादा खर्च है। उत्तर अफ्रीकी देशों ने 2019 के मुकाबले इस साल अपनी सै’न्य सुविधाओं पर 67% फीसदी रकम ज्यादा खर्च की।
चीन एटमी ताकत बढ़ाने में जुटा है। इसके लिए जमीन, हवा और समंदर से हम’ला करने वाली नई मिसा’इलें तैयार कर रहा है। इतना ही नहीं, वो कुछ ऐसे फाइ’टर जेट्स भी तैयार कर रहा है जो एटमी हमला कर सकें। चीन पहले एटमी ताकत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देता था। लेकिन, कुछ साल से उसने परमाणु हथि’यारों और भविष्य की योजनाओं की कुछ जानकारी दुनिया को दी है।
सिपरी के मुताबिक, 9 देशों के पास एटमी हथि’यार हैं। कुल मिलाकर इस वक्त इन देशों के पास 13 हजार 400 परमाणु ह’थियार (न्यूक्लीयर वॉरहेड्स) मौजूद हैं। 6 हजार 375 हथिया’रों के साथ रूस पहले पायदान पर है। 30 से 40 हथि’यारों के साथ उत्तर कोरिया सबसे निचले पायदान पर है। अमेरिका के पास 5800, फ्रांस के पास 290, ब्रिटेन के पास 215, चीन के पास 320, पाकिस्तान के पास 160 और भारत के पास 150 एटमी ह’थियार हैं।
लेकिन भारत वर्तमान में पुरे विश्व में एक शांति देश की तरह है और रहेगा । इन्होने हमेशा से विश्व को शांति का पाठ पढ़ाया है । और हमें उम्मीद है शांति की राह अपनाकर ही भारत विश्वगुरू बनेगा ।