नाम शिवम सोलंकी । पता – वड़ोदरा गुजरात । दोनो हाथ ओर पैर नही है । लेकिन पढ़ने का जुनुन है । इसी जुनून ने हाथ-पैर कट जाने के बाद भी हौसलों को नहीं छोड़ा है । अपने लगन और कठिन परिश्रम के बलबूते इन्होने केहुनी से लिखना सीख लिया है ।
गुजरात: वडोदरा के रहने वाले शिवम सोलंकी ने 13 साल की उम्र में एक हादसे में अपने हाथ और पैर गंवा दिए थे। इस साल वो अपनी 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं, 10वीं की परीक्षा में शिवम ने 81% हासिल किए थे। शिवम ने अपनी लगन के बल पर किसी तरह कोहनी से लिखना सीख लिया। pic.twitter.com/86SdT5RQoh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2020
अभी 12वीं की परीक्षा दे रहा है । परीक्षा से जब निकलता है तो पुरे आत्मविश्वाnस के साथ । अपने मेहनत के कारण ही इन्हो ने 10वीं की परीक्षा में 81% अंक हासिल किये हैं ।