कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को इस साल का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी अवॉर्ड (Sahitya Akademi Award) देने की घोषणा की गई है। उन्होंने अपनी किताब ‘एन एरा ऑफ डार्कनेस’ (An Era of Darkness) के लिए ये सम्मान जीता है। अकादमी ने बुधवार को इस साल के विजेताओं का ऐलान किया। इनमें कविताओं की सात किताब, चार उपन्यास, छह शॉर्ट स्टोरीज और 3-3 नॉन फिक्शन और निबंध हैं। शशि थरूर ने नॉन फिक्शन शैली में ये सम्मान जीता है।
‘एन एरा ऑफ डार्कनेस’ (An Era of Darkness) भारत में ब्रिटिश काल के समय को दिखाती है। पुस्तक के अनुसार, “ये उन तरीकों पर रोशनी डालती है, जिसमें उपनिवेशवादियों ने भारत का शोषण किया था। राष्ट्रीय संसाधनों का ब्रिटेन ने दोहन किया। भारतीय कपड़ा, इस्पात बनाने और शिपिंग उद्योगों का विनाश हुआ। कृषि क्षेत्र पर भी उस दौर में बुरा असर पड़ा।
इस सम्मान की शुरुआत 1954 हुई। हर साल सबसे चर्चित किताब को ये सम्मान दिया जाता है। फिर चाहे वह किसी भी भाषा में हो। इस सम्मान में तांबे की पट्टिका और शॉल के साथ एक लाख रुपए नकद दिया जाता है। ये सम्मान राजधानी दिल्ली में 25 फरवरी 2020 को आयोजित एक समारोह में दिए जाएंगे।बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर अभी तक कुल 19 किताबें लिख चुके हैं, जिसका जिक्र उन्होंने अपनी वेबसाइट और ट्विटर अकाउंट पर भी किया है। एन ऐरा ऑफ डार्कनेस के अलावा ‘मैं हिंदू क्यों हूं?’ , ‘The Paradoxical Prime Minister’, Nehru: The Invention of India जैसी किताबें शामिल हैं, जो कि ऐतिहासिक और राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम हैं ।