दिल्ली के शाहीन बाग से बड़ी खबर आ रही है कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को समर्थन देने का फैसला किया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वो लोग रविवार को दिन भर के लिए धरना स्थल खाली कर देंगे और फिर रात 9 बजे के बाद धरना स्थल पर आकर डट जायेंगे। इससे पहले खबर आ रही थी कि शाहीन बाग का धरना प्रदर्शन जनता प्रदर्शन के बाद भी जारी रहेगा। शनिवार की शाम को पहले जामिया के छात्रों ने जनता कर्फ्यू के दौरान विरोध प्रदर्शन स्थगित करने का ऐलान किया और उसके बाद शाहीन बाग से भी खबर आयी कि जनता कर्फ्यू की अवधि के दौरान प्रदर्शन स्थगित रहेगा।
ध्यान रहे, शाहीन बाग में पिछले 96 दिन से धरना चल रहा है। सरकार और अदालत ने प्रदर्शनकारियों से शाहीन बाग खाली कराने के सारे प्रयास कर लिए लेकिन कोई नतीजा नहीं। सुप्रीम कोर्ट में भी 23 मार्च को शहीन बाग की सुनवाई है। लेकिन इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू के दौरान धरना स्थगित करने का ऐलान किया है। जनता कर्फ्यू के दौरान आपातकालीन सेवाओं के अलावा सब कुछ बंद रहेगा।