कोरोना का कहर थोड़ा सा शांत क्या हुआ । लोगों ने मास्क उतार दिये । भीड़ लगा ली । और टुरिस्ट पैलेस में जमकर भांगड़ा करने लगे । देश के कई टुरिस्ट पैलेसों पर टुरिस्टों का जमावड़ा लग गया है । इन जगहों से जो खतरनाक तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है । वो दिल दहलाने वाली है । हालिया वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो है उत्तराखंड के मसुरी का ।
मसूरी के केम्पटी फ़ॉल्स से एक ख़तरनाक वीडियो सामने आया है. बीते बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में सैंकड़ों टूरिस्ट झरने के नीचे नहाते और मौज-मस्ती करते दिखे. टूरिस्ट स्पॉट पर पहुंचकर ये लोग भूल गए कि हम पैंडमिक में जी रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसी धज्जियां उड़ी की कोविड-19 के नए वैरिएंट को भी शर्म आ जाए!
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया में तरह-तरह से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं । लोगों का कहना है –