भारत का प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार अब पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के नाम पर न होकर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम होगा । प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवार्ड का नाम बदल दिया है । अपने एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा –
“मुझे पूरे भारत के नागरिकों से खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। उनकी भावना का सम्मान करते हुए, खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कहा जाएगा।”
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के ओलिंपिक खेलों के सेमीफाइनल में पहुंचते ही लोगों के जेहन में अचानक ध्यानचंद आने लगे। जिसके बाद सोशल मीडिया में लोग ‘राजीव गांधी खेल रत्ना’ अवार्ड का नाम बदलकर ‘मेजर ध्यानचंद अवार्ड’ करने की मांग करने लगे। इसको देखते हुए मोदी सरकार ने इस पुरस्कार का नाम बदल दिया है। अब इसे मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के नाम से जाना जाएगा।