उपर की तस्वीर बस कंडक्टर एम.एल.नदाफ की है । नदाफ कर्नाटक के राज्य सड़क परिवहन में बस कंडक्टर है । कोरोना के कहर से वाकिफ है । लेकिन थोड़े से नाराज है, कि कोरोना के डर से लोग यात्रा नहीं कर रहे हैं । इस वजह से वह खुद जागरूक हो गए । और अपने बस में यात्रा कर रहे लोगों को टिकट के साथ मुफ्त में मास्क बांटने लगे । उनके इस सोच की लोग तारीफ कर रहे हैं । सोशल मीडिया में उनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है ।
कंडक्टर एम.एल.नदाफ कहते हैं, हमने यह पहल की क्योंकि लोग कोरोना वायरस की वजह से सफर करने से परहेज़ कर रहे हैं। मैं सरकार से लोगों को मुफ्त में मास्क बांटने का अनुरोध करता हूं। https://t.co/fRcYC7pYAq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2020
कंडक्टर एम.एल.नदाफ कहते हैं, हमने यह पहल की क्योंकि लोग कोरोना वायरस की वजह से सफर करने से परहेज़ कर रहे हैं। मैं सरकार से लोगों को मुफ्त में मास्क बांटने का अनुरोध करता हूं।