साल 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान फिल्ममेकर साजिद खान पर कई महिलाओ ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसके बाद साजिद को अपने मौजूदा फिल्म प्रोजेक्ट्स से बाहर होना पड़ा था. अब मॉडल पाउला ने साजिद खान पर हैरसमेंट के आरोप लगाएं हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसके बारे में लिखा है. पाउला ने लिखा- ‘जब #METOO मूवमेंट शुरू हुआ था, तो कई लोगों ने साजिद खान को लेकर काफी कुछ कहा. मुझ में ऐसा करने की हिम्मत नहीं थी क्योंकि हर दूसरे एक्टर की तरह जिसके पास कोई गॉड फादर नहीं है और अपने फैमिली के लिए कमाना है तो मैं चुप रही.’ ‘अब मेरे पेरेंट्स मेरे साथ नहीं है. मैं केवल खुद के लिए कमाती हूं, तो मैं ये बताने की हिम्मत रखती हूं कि मुझे 17 साल की उम्र में साजिद खान ने हैरेस किया था.’
पाउला ने लिखा- ‘उसने मुझे गंदी बातें कहीं, उसने मुझे छूने की कोशिश की. यहां तक की साजिद ने मुझे उसके सामने कपड़े उतारने तक के लिए कहा, केवल उसकी हाउसफुल फिल्म में रोल के लिए.’ भगवान जाने उसने ऐसा कितनी लड़कियों के साथ किया होगा. अब मैं इसलिए सामने आ रही हूं कि मुझे ये एहसास हुआ कि इसने मुझे बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है, जब मैं बच्ची थी और मैंने नहीं बोलना चुना.” ”इस तरह के लोगों को जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए, न केवल कास्टिंग काउच के लिए बल्कि बहलाने-फुसलाने और आपके सपनों को दूर करने के लिए.” बता दें कि साजिद खान पर सबसे पहले एक महिला पत्रकार ने सनसनीखेज आरोप लगाये थे. उसके बाद अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा, रशेल वाइट, सिमरन सूरी ने भी डायरेक्टर पर सैक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए.
इन आरोपों पर गंभीरता से विचार करते हुए IFTDA ने साजिद को एक साल के निलंबित कर दिया था. भाई साजिद पर आरोप लगने के बाद फराह खान ने ट्वीट कर लिखा था, “यह मेरे परिवार के लिए आहत करने वाला समय है. हमें बहुत मुश्किल मुद्दों पर काम करने की जरूरत है. यदि मेरे भाई ने ऐसा बर्ताव किया है तो उसे इसका बहुत खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मैं किसी भी तरह से इस बर्ताव का समर्थन नहीं करती हूं और आहत महिलाओं की एकजुटता में उनके साथ हूं.