वोडाफोन आइडिया ने युगांतकारी परिवर्तन करते हुए एक ऐसी व्यवस्था लाई है जिसमें बिना इंटरनेट भी आप वॉयस कॉल के द्वारा इंटरनेट का लाभ उठा सकते है ।
यह व्यवस्था वोडाफोन आइडिया ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रखकर किया है । जहाँ के लोग इंटरनेट चलाने में असमर्थ है । नई जानकारी के अनुसार वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहको को यह सुविधा नि:शुल्क दी है ।
कैसे चालू होगा इंटरनेट
ग्राहक को अपने वोडाफोन आइडिया नंबर से डायल करना होगा 0008009191000 ।
उधर से गुगल का वायस असिस्टेंस ऑन हो जाएगा ।
उसके बाद ग्राहक गुगल वायॅस से बात करके कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकता है ।
इस युगांतकारी परिवर्तन के लिये वोडाफोन आइडिया की चहुँओर चर्चा हो रही है । ज्ञात हो कि हाल में ट्राय के रिपोर्ट के अनुसार वोडाफोन आइडिया ने नये ग्राहक जोड़ने के मामले में जिओ को भी पीछे छोड़ दिया है ।