झारखंड का जमशेदपुर। जो टाटा नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां पर कुछ दुकानदार विश्व हिंदू परिषद यानी विहिप के पोस्टर लगाकर फल बेचते नजर आए। पोस्टरों पर लिखा था, ‘विश्व हिंदू परिषद् द्वारा अनुमोदित हिंदू फल दुकान।’ टि्वटर पर एक व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने पोस्टर हटा दिए।
इंडिया टुडे के रिपोर्टर अनूप सिन्हा ने बताया कि जमशेदपुर के कदमा बाजार इलाके में कुछ फलवालों ने विहिप के पोस्टर लगा रखे थे। दुकानों पर लगे बैनरों पर भगवान राम और शिव की तस्वीरें थी। उसके नीचे दुकानदारों के नाम और मोबाइल नंबर लिखे थे।
इस बारे में एक टि्वटर यूजर ने झारखंड पुलिस का ध्यान इन पोस्टरों की तरफ खींचा। झारखंड पुलिस ने इस पर एक्शन लिया। और जमशेदपुर पुलिस से कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद पुलिस ने बैनर हटवाए। कुछ दुकानदारों ने पुलिस की कार्रवाई देख खुद ही बैनर हटा लिए।
जमशेदपुर पुलिस ने ट्वीट कर कहा
मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित फल दुकानों से पोस्टर हटवा दिया गया है। संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कदमा थाना ने CRPC की धारा 107 के तहत कार्रवाई की है।
वहीं इंडिया टुडे ने एक दुकानदार के हवाले से लिखा है कि पिछले कुछ दिनों में बिक्री घट गई थी। क्योंकि एक विशेष समुदाय से जुड़ी खबरें आने के बाद लोगों ने सामान खरीदना कम कर दिया था। ऐसी स्थिति में पोस्टर लगाने का उपाय अपनाया गया। जिससे लोगों में यह संदेश जाए कि दुकानदार राम, हनुमान या शिव भक्त हैं। इसे देखते हुए ऐसे बैनर लगाए गए।
इस घटना पर राजनीति भी तेज हो गई। बीजेपी नेताओं ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर हमला बोल दिया। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रघुवर दास ने पुलिस कार्रवाई को गलत बताया। उन्होंने पुलिस कार्रवाई को तुष्टिकरण की नीति बताते हुए सरकार की आलोचना की है। रघुवर दास ने कहा है कि सरकार छोटे दुकानदारों को निशाना न बनाए। पुलिस अगर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नहीं लेती है तो वे विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
फल विक्रेताओं के साथ किया गया पुलिस का व्यवहार निंदनीय है। तुष्टिकरण की राजनीति के कारण आजीविका चला रहे छोटे छोटे व्यापारियों को तंग करना बंद करे राज्य सरकार। व्यापारियों पर किया गया केस भी तत्काल वापस ले, नहीं हो इसके खिलाफ @BJP4Jharkhand आंदोलन करेगी।#Hinduphopia_In_Jharkhand
— Raghubar Das (@dasraghubar) April 25, 2020
जो सरकार ‘सोनिया गांधी’ को ‘देश की माँ’ मानने वालों के साथ बनी होगी वो ‘भारत माता’ को मानने वालों से पक्षपात तो करेगी ही ! @yourBabulal @MundaArjun @dasraghubar @sambitswaraj @BJP4Jharkhand @idharampalsingh @SethSanjayMP @dhullu_mahto @dprakashbjp @ArunSinghbjp @OmMathur_bjp pic।twitter।com/OC01QbSSdO
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) April 26, 2020
One minute science for #AntoniaMainoSonia #Hinduphopia_In_Jharkhand pic।twitter।com/m267iFmSfF
— ??Sandip jena?️ (@sandipjena95saa) April 26, 2020
पक्षपात क्यों? pic.twitter.com/EHh7JqiNml
— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 26, 2020
इधर, पुलिस कार्रवाई के बाद ट्वटिर पर #Hinduphopia_In_Jharkhand टॉप ट्रेंड में रहा। इस ट्रेंड के जरिए लोगों ने पुलिस और सरकार को घेरा। साथ ही खाने-पीने की दुकानों की तस्वीरों शेयर की जिनमें हिंदू-मुसलमान के आधार पर दुकानों के नाम लिखे दिखे।
इनपुट – दल्लनटॉप