आरजेडी के राज्यसभा सांसद असफाक करीम CAA और NPR के विरोध में सभा को संबोधित कर रहे थे। सांसद राज्यसभा सांसद असफाक करीम खड़े होकर भाषण देना शुरू ही करते हैं, भाषण देते हुए महज 17 सेकेंड ही बीता था कि सांसद साहेब का पैंट ही उतर गया। हालांकि उस दौरान भी सांसद महोदय सहज बने रहे। एक हाथ से माइक थामे भाषण देते रहें और दूसरे हाथ से नीचे गिरे पैंट को सरका कर जगह पर लाने कोशिश करने लगे।
हालांकि आरजेडी के राज्यसभा सांसद असफाक करीम के अचानक पैंट खुलने के बाद वहां मौजूद लोग अवाक रह गए। राज्यसभा सांसद असफाक करीम के पास खड़े एक शख्स ने सांसद साहेब के पैंट को उपर चढ़ाने में मदद करता भी दिखा।
अररिया — आरजेडी के राज्यसभा सांसद असफाक करीम CAA के विरोध में सभा को संबोधित कर रहे थे और अचानक ???
इसके लिए भी @narendramodi जी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा pic.twitter.com/bc7NrU9IZx
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 20, 2020
बताया जाता है कि यह वायरल वीडियो 15 जनवरी का है। जब आरजेडी संसाद टॉउन हॉल स्थित ‘हम है भारत संस्था’ द्वारा बनाये गये सभा स्थल पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।