राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि आरएसएस भारत मे रहने वाले सभी 130 करोड़ लोगों को हिंदू मानता है। हैदराबाद में बुधवार को संघ की ‘विजय संकल्प सभा ‘ में मोहन भागवत ने कि भारत में लोगों की संस्कृति और धर्म चाहे जो भी, वह हिंदू हैं।
भागवत ने कहा कि जो राष्ट्रवादी हैं और जो भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं, वे सब हिंदू हैं। सभी समाज हमारा है और संघ सबको एक करना चाहता है। संघ प्रमुख ने कहा कि भारत देश, परंपरा से हिंदुत्ववादी है।
भागवत ने याद दिलाई टैगोर की बात
भागवत ने अपने भाषण में ब्रिटिश राज और उनके फूट डालो और राज करो की नीति की भी याद दिलाई। इसके साथ ही संघ प्रमुख ने रवीन्द्र नाथ टैगोर की बात भी दोहराई जिन्होंने हिंदू और मुसलमानों के बीच एकता पर जोर दिया था।
भागवत बोले- भारत में पैदा होने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है
टैगोर के निबंध ‘स्वदेशी सभा’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय समाज का स्वभाव एकता की ओर बढ़ना है। भारत में पैदा होने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है । वे अलग-अलग धर्मों का पालन कर रहे हैं जो अलग-अलग हैं लेकिन सभी भारतीय हैं और भारत माता की संतान हैं ।